25-Jan-2026
...


करीला मेला की पूर्व तैयारियों का लिया जायजा अशोकनगर (ईएमएस)। कलेक्टर साकेत मालवीय रविवार को प्रात: काल करीला धाम पहुंचे। करीला धाम पहुंचकर मां जानकी माता की विधि विधान से पूजा अर्चना कर दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने आगामी रंगपंचमी पर लगने वाले वार्षिक तीन दिवसीय करीला मेला की तैयारियों के संबंध में व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने करीला धाम में चल रहे निर्माण कार्यों का भी अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिए करीला में फायर सेफ्टी हेतु मॉक ड्रिल की जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि मंदिर परिसर में फायर एक्सटेंशन की व्यवस्था की जाए। करीला मेला की ड्यूटी हेतु कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाए। करीला मेला के लिए वीआईपी पहुंच मार्ग हेतु लोक निर्माण विभाग एवं आरईएस विभाग द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए। सभी निर्माण कार्य एवं व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण हों यह सुनिश्चित किया जाए। भ्रमण के दौरान एसडीएम मुंगावली सहित संबंधित अधिकारी साथ थे। .../ 25 जनवरी /2026