-एआईएमआईएम नेता के बयान पर नितेश राणे ने दिया विवादित बयान मुंबई,(ईएमएस)। महाराष्ट्र की राजनीति में बयानबाजी तेज हो गई है। मंत्री नितेश राणे ने एआईएमआईएम के महाराष्ट्र अध्यक्ष इम्तियाज जलील पर हमला बोला। यह हमला ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन पार्षद सहर शेख के बयान और उस पर इम्तियाज जलील के समर्थन के बाद सामने आया है। मंत्री राणे ने कहा है कि इम्तियाज जलील शायद अपना इतिहास भूल गया है, मुगल बादशाह औरंगजेब और टीपू सुल्तान ने महाराष्ट्र को हरा करने का सपना देखा उनको इस भूमि में दफन करके हमारे छत्रपती शिवाजी महाराज और छत्रपती संभाजी महाराज ने दिखाया है। मंत्री नितेश राणे ने आगे कहा कि जो हिंदू राष्ट्र को हरा करने का सपना देखेगा उसे महाराष्ट्र का हिंदू औरंगजेब की कब्र में दफन करेगा। इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में काफी हलचल मच गई है। बता दें एआईएमआईएम की ओर से पार्षद सहर शेख ने एक बयान दिया था। उस बयान का समर्थन करते हुए इम्तियाज जलील ने कहा था कि सहर शेख का बयान पार्टी का बयान है और हम आने वाले दिनों में पूरे महाराष्ट्र को हरा कर देंगे। इसी बयान को लेकर राणे ने यह बयान दिया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद साफ है कि महाराष्ट्र की राजनीति में आने वाले दिनों में बयानबाज़ी और तेज हो सकती है। सिराज/ईएमएस 25जनवरी26