अलीगढ़ (ईएमएस)। थाना खैर पुलिस टीम द्वारा गाड़ी पर जानलेवा हमलकरते हुये फायरिगं करने के मुकद्दमें में वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया है। गत 15 फरवरी को सोमना रोड पर वादी मुनेश कुमार उर्फ मोनू पुत्र वीरपाल सिंह निवासी गाँव चिलावटी थाना गभाना की गाड़ी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने के सम्बन्ध में मुकद्दमा पंजीकृत किया गया था । थाना खैर पुलिस टीम द्वारा जानलेवा हमला करते हुये फायरिगं करने के मुकद्दमें में वांछित चल रहे हरेन्द्र कुमार पुत्र जगदीश निवासी गौरना रशीदपुर थाना गभाना अलीगढ़ को थाना क्षेत्र खैर से गिरफ्तार किया गया है। इस मुकदमे से सम्बन्धित आरोपी अनन्त पुत्र जितेन्द्र पाल सिंह निवासी ग्राम गौरना रसीदपुर थाना गभाना को पूर्व में ही मय एक अवैध तमंचा मय दो जिन्दा कारतूस , एक खोखा कारतूस व घटना में प्रयुक्त कार स्विफ्ट सहित पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । ईएमएस/धर्मेन्द्र राघव/ 25 जनवरी 2026