25-Jan-2026
...


जबलपुर (ईएमएस)। क्राइम ब्रांच की टीम ने माढोताल थाना क्षेत्र में एक स्मैक पेंडलर को गिरफ्तार कर उसके पास से 40 ग्राम स्मैक जप्त की है. जिसकी कीमत लगभग 4 लाख बताई गई है. पुलिस पेंडलर से पूछताछ कर मुख्य स्त्रोत का पता लगा रही है. पुलिस के मुताबिक क्राइम ब्रांच टीआई शैलेष मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने ओमती के पेशकारी स्कूल के पास रहने वाले आरोपी ऋषभ उर्फ बाबू सोनकर को गिरफ्तार किया है. उसकी तलाशी लेने पर पुलिस को 40 ग्राम स्मैक मिली. जांच के लिये मामला माढोताल पुलिस को सौंप दिया गया. माढोताल पुलिस का कहना है कि वे मादक पदार्थों के बड़े आपूर्तिकर्ताओं का पता लगाने और शहर में मुख्य वितरण बिंदुओं का पता लगाने के लिये आरोपी से पूछताछ कर रही है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.