अलीगढ़ (ईएमएस)। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो “युवकों पर चाकू लगाकर बना रही अपराधी, पुलिसकर्मियों द्वारा चाकू लगाकर वीडियो बनाने पर लाइन हाजिर किया गया है। सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो में थाना अकराबाद पुलिस टीम द्वारा युवकों पर चाकू लगाकर वीडियो बनाने सम्बन्धी आरोप लगाये गये हैं। वायरल वीडियो लगभग दो माह पूर्व मोबाइल लूटने के मुकद्दमें में वांछित दो मोबाइल लुटेरों को मय चोरी के दो मोबाइल फोन व अवैध चाकू सहित गिरफ्तार किया गया था। प्रकरण की निष्पक्ष जाँच हेतु पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन स्थानान्तरित किया गया है तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को 48 घण्टे के अन्दर जाँच आख्या उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है। जाँच के आधार पर दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।