मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण में उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया है सम्मानित बालाघाट (ईएमएस). मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण-2026 के दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए बालाघाट के अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी जीएस धुर्वे को भोपाल में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल मंगूभाई पटेल द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। कुभाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर भोपाल में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन, मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजीव कुमार झा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए अधिकारियों को निर्वाचन कार्यों में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। धुर्वे द्वारा मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य को पारदर्शी, त्रुटिरहित एवं समयबद्ध ढंग से संपन्न कराए जाने की सराहना की गई। इस उपलब्धि से बालाघाट जिले का नाम प्रदेश स्तर पर गौरवान्वित हुआ है। भानेश साकुरे / 25 जनवरी 2026