नर्मदा लोक कॉरिडोर बनने से नर्मदापुरम जिले में पर्यटन एवं इंडस्ट्री को मिलेगा बढावा : मुख्यमंत्री मोहन यादव नर्मदापुरम वासी सौभाग्यशाली है यहां तवा एवं नर्मदा का संगम और अद्भुत पर्यटन स्थल पचमढी है : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मुख्यमत्री डॉ यादव सेठानी घाट पर आयोजित नर्मदा प्राकट्योत्सव के कार्यक्रम में वर्चुअल शामिल हुए आने वाले 03 वर्षो में सभी स्कूलों का अपना भवन, शौचालय एवं विद्युत व्यव्स्था रहेगी – स्कूल शिक्षा मंत्री श्री राव उदय प्रताव सिंह नर्मदापुरम (ईएमएस)। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रविवार को सेठानी घाट पर आयोजित नर्मदा प्राकट्योत्सव के कार्यक्रम में वर्चुअल उपस्थित रहे। उन्होने 20 करोड रूपये की राशि से निर्मित किए जाने वाले नर्मदा लोक कॉरिडोर एवं जल निकासी संरचना के निर्माण कार्य का वर्चुअल भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि नर्मदापुरम वासी सौभाग्यशाली है क्योकि यहां नर्मदा एवं तवा नदी का अद्भुत संगम है। लोगो को आकर्षित करने वाला पर्यटन स्थल पचमढी भी यहां है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नर्मदा लोक कॉरिडोर के निर्माण से नर्मदापुरम जिले में पर्यटन एवं इंडस्ट्री को वृहद रूप से बढावा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज वे सशरीर उपस्थित नही है लेकिन नर्मदा प्राकट्योत्सव का पूरा आनंद ले रहे है। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश सभी नदियों का उदगम स्थल है। और नर्मदापुरम जिले की कृषि अद्भुत है। उन्होने कहा कि काश वे इस समय सेठानी घाट पर मौजूद रहते लेकिन उन्होने नर्मदापुरम वासियों को नर्मदा जयंती धूमधाम से मनाने और उसका आनंद लेने को कहा। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि मां नर्मदा का महत्व सभी नदियो से अलग है। स्वयं माता अहिल्या ने मां नर्मदा की कृपा से सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की प्ररेणा देते हुए देश की चारो दिशाओं में विकास के कार्य किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा जन्म क्षिप्रा नदी के किनारे हुआ है लेकिन आज नर्मदा नदी के पावन तट में मैं आज आपके साथ आनंद मना रहा हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मां नर्मदा का वाहन मगरमच्छ है। हमारी सरकार ने विरान इलाके लेकिन जलाश्य से भरपूर नदियों में मगरमच्छ को छोडा है। उन्होने कहा कि नर्मदापुरम जिले का संपूर्ण विकास होगा और अगली बार वे स्वयं नर्मदा जयंती के अवसर पर सेठानी घाट आकर प्राकट्योत्सव के कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होने कहा कि यह आयोजन मनुष्य को भौतिक एवं आध्यात्मिक रूप से आनंदित करता है। प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री राव उदय प्रताप सिंह ने सपत्नीक नर्मदा प्राकट्योत्सव के अवसर पर सेठानी घाट पर विधिवत मां नर्मदा का पूजन अर्चन किया। उन्होने कहा कि नर्मदा जल की माटी हमें गौरव प्रदान करती है। इस माटी में जन्म लेने से हम सब को ईश्वर प्रदत्त शक्ति मिलती है। उन्होने कहा कि आगामी 03 वर्षो में सभी जीर्ण शीर्ण स्कूल भवनों की मरम्मत कर सभी स्कूलों में शौचालयों की स्थापना कर विद्युत व्यवस्था सुनिश्ति की जाएगी। उन्होने कहा कि प्रदेश में 200 नए सांदीपनी स्कूल खोलना प्रस्तावित है। नर्मदापुरम जिले में भी आवश्यकता के अनुसार सांदीपनी स्कूल खोले जाएंगे। इसके पूर्व मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं नर्मदापुरम विधायक डॉ सीता सरन शर्मा ने विभिन्न मांगे मंत्री श्री राव के समक्ष रखी। सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि नर्मदा लोक कॉरिडोर निर्माण के कार्य से समूचा नर्मदापुरम जिला भारत में एक आर्दश मॉडल के रूप में जाना जाएगा। नर्मदापुरम नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेन्द्र यादव ने अपना गत उद्बोधन दिया, इस अवसर पर नगर पालिका की विकास गाथा से संबंधित स्मारिका का विमोचन किया गया। परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री राव उदय प्रताप सिंह ने कन्या पूजन कर नर्मदा प्रकटोत्सव का शुभारंभ किया। आचार्य सोमेश परसाई, गोपाल प्रसाद खडडर एवं पं विनोद दुबे नें विधि विधान से पूजा संपन्न कराई। इस अवसर पर नरसिंहपुर होशंगाबाद सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया, सिवनीमालवा विधायक श्री प्रेमशंकर वर्मा, सोहागपुर विधायक श्री विजयपाल सिंह, पिपरिया विधायक श्री ठाकुरदास नागवंशी, नपाध्यक्ष श्रीमती नीतू महेन्द्र यादव, म.प्र. तैराकी संघ अध्यक्ष श्री पीयूष शर्मा, श्रीमती प्रीती पवन शुक्ला, श्री महेंद्र यादव नपा के पार्षदगण, कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक साई कृष्ण एस थोटा, अपर कलेक्टर श्री राजीव रंजन पाण्डे, जिला पंचायत सीईओ श्री हिमांशु जैन, व अन्य अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री दिनेश शर्मा ने किया। मंत्री श्री सिंह ने मॉं नर्मदा की प्रतिमा का अनावरण किया परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री राव उदय प्रताप सिंह ने भोपाल तिराहा पर स्थापित मॉं नर्मदा जी की 8 फीट की भव्य मूर्ति का अनावरण किया तथा 40 फीट ऊंचे त्रिशूल का लोकार्पण किया। उल्लेखनीय है कि नर्मदा लोक कारिडोर के अंतर्गत जो कार्य प्रस्तावित है उनमें पार्किंग व्यवस्था, सेठानी घाट एवं कोरी घाट पर सीडियों का नवीनीकरण, दीवारों पर क्लेडिंग कार्य, सेठानी घाट प्रवेश द्वार, वाच टावर तथा वस्त्र बदलने के क्यिोस्क का प्रतिस्थापन एवं हर्बल पार्क में एमफ्री थियेटर एवं प्राकृतिक पैनल मार्ग शामिल है। मंत्री श्री सिंह जल मार्ग से जल मंच पर पहुंचे मंत्री श्री सिंह नर्मदा प्रकटोत्सव की संध्या सर्किट हाउस घाट से जलपरी में बैठ कर मुख्य कार्यक्रम स्थल सेठानी घाट में बनाये जल मंच पर पहुंचे। मंत्री श्री सिंह जैसे ही जल मंच पर पहुंचे वैसे ही उपस्थित लोगो की भीड ने हर हर नर्मदे हर का जयघोष कर आकाश गुंजायमान कर दिया। मां नर्मदा के पावन तट पर आटे एवं पत्ते से बने 51 हजार दीपों का दीपदान किया गया मां नर्मदा प्राकट्योत्सव कार्यक्रम के दौरान ऐतिहासिक सेठानी घाट में आटे एवं पत्तों से बने 51 हजार दीपों का दीपदान किया गया। दीपदान की यह माला संपूर्ण नदी क्षेत्र को भव्य रूप प्रदान कर रही थी। इस अवसर पर म्यूजिकल फाउण्टेन लेजर शो का भी आयोजन किया गया। जिसका सभी ने भरपूर आनंद उठाया। विधि विधान से हुई पूजन अर्चन जल मंच पर पं सोमेश परसाई, पं गोपाल प्रसाद खड्डर व अन्य आचार्यों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां नर्मदा की विधिवत पूजन अर्चना किया तथा मां नर्मदा का जल अभिषेक कराया गया। मंत्री श्री सिंह ने मां नर्मदा की महाआरती की। नर्मदा तट पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छाई छटा नर्मदा प्रकटोत्सव एवं नर्मदापुरम के गौरव दिवस के अवसर पर शनिवार एवं रविवार को लोकप्रिय कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। जिसके अंतर्गत सेठानी घाट पर स्वता शर्मा एवं उनके साथीगणों द्वारा नर्मदा केन्द्रित नृत्य नाटिका एवं मुम्बई से आए बुंदेली लोक गायक रवि त्रिपाठी एवं साथीगणों द्वारा सुमधुर प्रस्तुति दी गई। देर रात लोक गायक फूल सिंह माण्डरे एवं भक्ति गायक माधवी मधुकर झा एवं साथीगण द्वारा अद्भुत प्रस्तुति दी गई। जिसका लोगो ने रसास्वादन किया। प्रमुख स्थानों और चौराहों का सौंदर्यीकरण, घरों में जले दीप नर्मदा प्रकटोत्सव के अवसर पर शहर में पिछले अनेक दिनों से स्वच्छता अभियान चलाया गया था। सभी घाटों पर एवं अनेक चौराहों व स्थानों पर विशेष सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया है। घाट एवं जगह जगह पर लाइटिंग की गई थी। शहरवासियों ने अपने घरों में दीपक जलाकर नर्मदा प्रकटोत्सव का उल्लास मनाया। प्रशासन ने की व्यापक तैयारियां- जिला प्रशासन के द्वारा नर्मदा प्रकटोत्सव और नर्मदापुरम जिले के गौरव दिवस के उपलक्ष्य में सेठानी घाट सहित अन्य घाटों पर व्यापक तैयारियां की। जिसमें जगह जगह बेरीकेटस, लगाए गए। साथ ही मुख्य कार्यक्रम स्थल पर दर्शकों के लिए उचित बैठक व्यवस्था का भी प्रबंध किया गया। ईएमएस/राजीव अग्रवाल/ 25 जनवरी 2026