क्षेत्रीय
25-Jan-2026


ग्वालियर ( ईएमएस ) ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल समूह के पूर्व अधीक्षक जे.एस. सिकरवार ने रेलवे ट्रैक पर लेटकर आत्महत्या कर ली। वे साल 2017 में जेएएच अधीक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उनकी उम्र 72 साल थी और वे पिछले कुछ साल से डिप्रेशन से जूझ रहे थे। रविवार सुबह करीब 5 बजे वे घर से निकले थे, लेकिन इसके बाद वापस नहीं लौटे। रविवार सुबह रेलवे के लाइनमैन ने विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के पीछे नीड़म इलाके में अप ट्रैक पर खंभा नंबर 1221/35 से 1221/41 के बीच शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि मृतक का सिर ट्रैक के एक ओर पड़ा था, जबकि बीच में धड़ और दूसरी ओर पैर कटे हुए थे। मृतक की पहचान जेएएच के पूर्व अधीक्षक जे.एस. सिकरवार के रूप में होने के बाद परिजनों को सूचना दी गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद मर्ग कायम कर लिया है।