बालाघाट (ईएमएस). जिले में 16 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट के सभागार में किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मृणाल मीना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक सराफ विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार के ऑडियो संदेश से हुई। कलेक्टर मृणाल मीना ने उपस्थितजनों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई। शपथ के दौरान सभी ने लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा एवं निर्भीक, निष्पक्ष मतदान का संकल्प लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर मृणाल मीना ने कहा कि संविधान द्वारा 18 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक नागरिक को मतदान का अधिकार दिया गया है। अधिकारों के साथ कर्तव्यों का निर्वहन भी उतना ही आवश्यक है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे न केवल स्वयं मतदान करें, बल्कि अपने आसपास के पात्र युवाओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने में भी सहयोग करें। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के दौरान पारदर्शिता के साथ त्रुटिरहित सूची तैयार की जा रही है, जिसमें प्रशासन की बड़ी भूमिका होती है। एसपी आदित्य मिश्रा ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, जहां प्रत्येक मतदाता के वोट का मूल्य समान है। आज के छात्र-छात्राएं भविष्य के मतदाता हैं, इसलिए उन्हें अपने अधिकारों और कर्तव्यों को समझते हुए बिना किसी प्रलोभन के निष्पक्ष रूप से मतदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें कैसा भारत चाहिए, यह हमारे मतदान से ही तय होता है। जिपं सीईओ अभिषेक सराफ ने कहा कि भारत में लोकतांत्रिक व्यवस्था की सबसे बड़ी विशेषता सत्ता का शांतिपूर्ण हस्तांतरण है। निर्वाचन आयोग प्रत्येक मतदाता के अधिकार की चिंता करता है। उन्होंने कहा कि देश में ऐसे मतदान केंद्र भी हैं, जहां केवल एक मतदाता के लिए संपूर्ण व्यवस्थाएं की जाती हैं, इसलिए सभी नागरिकों को मतदान की प्रक्रिया में अनिवार्य रूप से भाग लेना चाहिए। इन्हें किया सम्मानित कार्यक्रम में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ विधानसभा क्षेत्र बैहर की मीनाक्षी शरणागत, सीमा बोपचे, विधानसभा क्षेत्र लांजी से दिनेश नारनौरे, चन्द्रकुमार वैद्य, विधानसभा क्षेत्र परसवाड़ा से राजेन्द्र पारधी, मधुसूदन चौधरी, विधानसभा क्षेत्र बालाघाट से ममता बिसेन, रीता बनोटे, वारासिवनी से धनश्याम प्रसाद चौरागढ़े, रोमन बंसोड़, विधानसभा क्षेत्र कटंगी से रोहित कुमार लिमझा व विकास घुरसारिया को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य के लिए कम्यूटर आपरेटर स्वाति टेंभरे, किशोर एड़े, संदीप वराड़े, विजेन्द्र बड़घैया, अशोक नगपुरे, संदेश मेश्राम, विजय पटले, आशीष ठाकरे, प्रवीण नागेश्वर को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य शरद ज्योतिषी ने किया। भानेश साकुरे / 25 जनवरी 2026