क्षेत्रीय
25-Jan-2026
...


बालाघाट (ईएमएस). कलेक्टर मृणाल मीणा, पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक सराफ और एसडीएम गोपाल सोनी ने स्वीप आइकन जीआर घोड़ेश्वर के निवास पर स्थापित वाद्य यंत्र संग्रहालय का अवलोकन किया। संग्रहालय में संकलित पारंपरिक एवं दुर्लभ वाद्य यंत्रों का परिचय घोड़ेश्वर के बड़े पुत्र प्रमोद कुमार घोड़ेश्वर, बड़ी बहू रज्जू घोड़ेश्वर द्वारा कराया गया। अधिकारियों ने संग्रहालय में रखे अनेक पारंपरिक वाद्य यंत्रों को स्वयं बजाकर देखा एवं उनकी ध्वनि और ऐतिहासिक महत्व की सराहना की। सभी अधिकारियों ने घोड़ेश्वर के इस अनूठे प्रयास की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। इस अवसर पर जीआर घोड़ेश्वर ने अपने द्वारा संकलित पारंपरिक वाद्य यंत्रों को शासन को हस्तांतरित कर एक पृथक एवं विशिष्ट संग्रहालय स्थापित किए जाने की अपील की। इस पर उपस्थित अधिकारियों ने इस पहल की सराहना करते हुए आवश्यक अग्रिम कार्यवाही का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यह संग्रहालय भारतीय संस्कृति और लोक विरासत की अमूल्य धरोहर है। भानेश साकुरे / 25 जनवरी 2026