-कुछ सालों में चीन ने जन्म दर बढ़ाने कई नीतियां लागू की, कंडोम पर भी टैक्स बढ़ाया बैंकॉक,(ईएमएस)। चीन की जनसंख्या लगातार घट रही है और 2025 में जन्म दर एक दशक पहले की तुलना में करीब एक करोड़ से भी कम रह गई है। अब इसके लिए चीन की वन चाइल्ड पॉलिसी को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। देश में जन्म दर बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा किए उपाय भी काम नहीं आ रहे हैं। चीन राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 2025 में देश में सिर्फ 79.2 लाख बच्चों का जन्म हुआ, जबकि 2024 में यह संख्या 95.4 लाख थी। इस तरह देश में बीते एक साल में जन्म दर में 17 फीसदी की गिरावट आई। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह 1949 में आबादी का रिकॉर्ड रखना शुरू किए जाने के बाद से सबसे कम जन्म दर है और 2023 में दर्ज न्यूनतम जन्म दर के पिछले रिकॉर्ड से भी निचले स्तर पर है। आंकड़ों के मुताबिक चीन की कुल जनसंख्या 2025 में 33.9 लाख घटकर 1.4049 अरब हो गई, जो एक साल पहले 1.4083 अरब थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल की जनसंख्या में अब तक की सबसे तेज वार्षिक गिरावट दर्ज की गई, जो 1959 से 1961 तक चीन में पड़े भीषण अकाल के दौरान हुई गिरावट को छोड़कर सबसे ज्यादा है। इस बीच पिछले साल करीब 1.13 करोड़ लोगों की मृत्यु हुई जो पिछले पांच दशकों में सबसे ज्यादा है। इसके अलावा चीन वर्तमान में बुजुर्गों की तेजी से बढ़ती आबादी की समस्या से जूझ रहा है। आंकड़ों के मुताबिक 2024 के अंत तक चीन में 60 साल और उससे ज्यादा आयु के लोगों की संख्या 31 करोड़ तक पहुंच गई थी। 2035 तक इस आयु वर्ग के लोगों की संख्या 40 करोड़ से ज्यादा होने का अनुमान है। चीन के गंभीर जनसांख्यिकीय संकट का कारण सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा दशकों से अपनाई गई एक-संतान नीति को माना जा रहा है। बता दें जनसांख्यिकीय संकट के अर्थव्यवस्था पर गंभीर प्रभाव पड़ने की आशंका के बीच चीन ने 2016 में एक-संतान नीति को समाप्त कर दिया और सभी दंपतियों को दो बच्चे पैदा करने की अनुमति दी थी। हालांकि इसका कोई खास असर नहीं हुआ, इसलिए चीन ने 2021 में जनसंख्या नीति में संशोधन किया, जिसके तहत लोगों को 3 बच्चे पैदा करने की इजाजत दी गई, ताकि लालन-पालन के बढ़ते खर्च के कारण दंपतियों की अधिक बच्चे पैदा करने की अनिच्छा को दूर किया जा सके। पिछले कुछ सालों में चीन ने जन्म दर बढ़ाने के लिए कई नीतियां लागू की हैं जिनमें राष्ट्रीय शिशु देखभाल सब्सिडी योजना भी शामिल है। इस योजना के तहत प्रत्येक बच्चे के लिए प्रति वर्ष 1,534 अमेरिकी डॉलर तक की सहायता राशि दी जाती है। बीजिंग ने दंपतियों को ज्यादा बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करने के वास्ते कंडोम पर टैक्स भी बढ़ा दिया है। सिराज/ईएमएस 26 जनवरी 2026