क्षेत्रीय
26-Jan-2026
...


कोरबा (ईएमएस) जिला मुख्यालय कोरबा स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में रविवार को 77वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास, गरिमा और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर कुणाल दुदावत ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो गया। कोरबा जिला कलेक्टर कुणाल दुदावत ने इस अवसर पर जिले के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस दौरान सहायक कलेक्टर क्षितिज गुरभेले, अपर कलेक्टर देवेंद्र पटेल, ओंकार यादव सहित सभी विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। उन्होंने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि भारत का संविधान हमें समानता, न्याय और स्वतंत्रता का अधिकार देता है। इन मूल्यों को आत्मसात करते हुए सभी शासकीय सेवकों का दायित्व है कि वे आमजन को पारदर्शी, संवेदनशील और प्रभावी प्रशासन उपलब्ध कराएं। गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूरे देश में तिरंगा लहरा रहा है। कोरबा में भी सभी संस्थानो में ध्वजारोहण किया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोरबा में भी कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित सभी अधिकारी, कर्मचारी के साथ तिरंगे को सलामी देते हुए राष्ट्रगान में भाग लिया। 26 जनवरी / मित्तल