क्षेत्रीय
27-Jan-2026
...


बिलासपुर (ईएमएस)। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी की जिला स्तरीय बैठक बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के बसहा गांव में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक में पार्टी के जिला पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष, सेक्टर प्रभारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।बैठक का मुख्य एजेंडा संगठन विस्तार, बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करना, सदस्यता अभियान तथा आगामी कार्यक्रमों की रणनीति तय करना रहा। वक्ताओं ने कहा कि पार्टी की विचारधारा को गांव-गांव और घर-घर तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका अत्यंत आवश्यक है। बैठक में लिए गए अहम निर्णय बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक बूथ पर संगठन को सशक्त किया जाएगा। इसके लिए नए सदस्यों को जोडऩे हेतु विशेष सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। साथ ही युवाओं, महिलाओं और मजदूर वर्ग को पार्टी से जोडऩे पर विशेष जोर दिया जाएगा। इसके अलावा स्थानीय जनसमस्याओं को लेकर लगातार आंदोलन, धरना-प्रदर्शन एवं ज्ञापन देने का निर्णय भी लिया गया, ताकि आम जनता की आवाज को मजबूती से उठाया जा सके।