क्षेत्रीय
दतिया ( ईएमएस ) | 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शासकीय कार्यालयों, शिक्षण संस्थाओं, प्रतिष्ठानों में कार्यालय एवं संस्था प्रमुखों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखड़े ने संयुक्त भवन (नवीन कलेक्ट्रेट) में प्रातः 7.30 बजे ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रगान गाकर देश भक्ति के गीतों की प्रस्तुति दी। इस मौके अपर कलेक्टर महेन्द्र सिंह कवचे सहित सहित जिला अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण आदि उपस्थित थे।