क्षेत्रीय
27-Jan-2026
...


राजगढ़ (ईएमएस ) जिलामुख्यालय पर गोवंश तस्करी का एक मामला सामने आया है।गत दिवस मां जालपा गोशाला समिति और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गोवंश से भरा एक आइसर ट्रक पकड़ा। आरोप है कि इस ट्रक में गोवंश को अमानवीय तरीके से भरकर वध के लिए ले जाया जा रहा था। कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी कि आइसर ट्रक क्रमांक RJ 14 GQ 8150 में अवैध रूप से 10 गायों और 2 बछड़ों का परिवहन किया जा रहा है। इस सूचना पर बजरंग दल और गोशाला समिति के सदस्यों ने सक्रियता दिखाते हुए ट्रक का पीछा किया और उसे संस्कृति होटल के सामने रुकवाया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली। इसमें क्रूरतापूर्वक भरे गए सात गोवंश बरामद हुए। पुलिस ने तत्काल गोवंश को जब्त कर सुरक्षित रूप से गोशाला पहुंचाया और ट्रक को भी अपने कब्जे में ले लिया। कोतवाली पुलिस ने फरियादी चेतराम गुर्जर की शिकायत पर कार्रवाई की। ट्रक में सवार तीन लोग प्रदीप अहिरवार (35), रविंदर सिंह अहीर (35) (दोनों निवासी ग्राम डेरोली अहीर, थाना महेंद्रगढ़, हरियाणा) और आकाश पुरी (35) (निवासी ग्राम नारनोल, जिला महेंद्रगढ़, हरियाणा)—के खिलाफ अपराध क्रमांक 47/2026 दर्ज किया गया है। आरोपियों पर पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(घ), मध्यप्रदेश गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 की धारा 4, 6 व 9, और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 66/192 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले की आगे की जांच कर रही है।