क्षेत्रीय
27-Jan-2026
...


फिरोजाबाद (ईएमएस) जिले के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र अंतर्गत नगर के मोहल्ला कटरा मीरा में अज्ञात चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कृष्ण कांत पुत्र सुभाष चंद्र, निवासी मोहल्ला कटरा मीरा, दिनांक 22 जनवरी को अपने परिवार के साथ माता वैष्णो देवी (जम्मू-कश्मीर) के दर्शन के लिए गए थे। घर में ताला लगाकर बाहर गए इस परिवार के मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर भीतर घुस आए और नगदी व कीमती जेवरात चोरी कर ले गए। पीड़ित कृष्ण कांत ने बताया कि चोर करीब चार लाख रुपये की नगदी और लगभग बीस लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। दर्शन कर वापस लौटने पर उन्होंने घर का ताला टूटा देखा, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही थाना शिकोहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिसमें कुछ शुरुआती सुराग मिलने की बात कही जा रही है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी हुई है। ईएमएस