- महिला एसडीओपी ने बोतल से पिलाया दूध दतिया ( ईएमएस ) दतिया में पुलिस और आबकारी विभाग अवैध शराब पर कार्रवाई करनी पहुंची तो एक दंपती अपने 3 माह के बच्चे को छत पर छोड़कर भाग गया। महिला एसडीओपी ने बच्चे को रोता देख न गोद में उठाया और बोतल से दूध पिलाकर सुलाया। इस दौरान टीम ने हजार लीटर कच्ची शराब और भारी मात्रा में गुड़ लहान नष्ट किया। जानकारी के अनुसार, दतिया पुलिस और आबकारी विभाग की टीम अवैध शराब बनाने के ठिकानों पर दबिश देने गई थी। पिछले कई दिनों से यह कार्रवाई चल रही है। 25 जनवरी को टीम को सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई थी। इस दौरान लोग घरों से भाग गए। यहां बच्चे ही बचे थे। दबिश के दौरान मार्मिक दृश्य सामने आया। एसडीओपी आकांक्षा जैन को छत पर करीब 3 माह का बच्चा ठंड में रोता दिखा। एसडीओपी ने उसे अपनी गोद में उठाया और तत्काल दूध मंगवाकर पिलाया। कड़ाके की ठंड को देखते हुए उसके लिए गर्म कपड़ों की व्यवस्था की। बच्चे को उसकी बड़ी बहन के सुपुर्द कर समझाइश भी दी गई।