क्षेत्रीय
27-Jan-2026
...


* डॉ. एच.आर. प्रसाद और कमलेश यादव ने किया ध्वजारोहण कोरबा (ईएमएस) कोरबा अंचल अंतर्गत संचालित गुरु नानक पब्लिक हाई स्कूल कोरबा में भी गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में अंचल के लब्धख्याति नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एच.आर. प्रसाद एवं वरिष्ठ पत्रकार कमलेश यादव ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर डॉ. प्रसाद ने अभिभावकों और विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस के महत्व की जानकारी देते हुए आग्रह किया कि बच्चों को मोबाइल से दूर रखने की कोशिश करी जाए। उन्होंने बताया कि भारत के नौनिहाल अपनी आंखें खराब कर रहे हैं। उन्हें अंधेरे से उजाले की ओर ले जाने का हम सबको प्रयास करना होगा। वरिष्ठ पत्रकार कमलेश यादव ने अपने संबोधन में आग्रह किया कि वह अपने परिवार के साथ ही समाज और राष्ट्र में सामाजिक समरसता का वातावरण निर्मित करने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि अब देश के लिए मरने की नहीं बल्कि जीने की आवश्यकता है। हम सब मिलकर जाति, धर्म, क्षेत्र से ऊपर उठकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने मनमोहक और उद्देश्य परक प्रस्तुति दी। स्कूल का प्रबंधन देखने वाले अध्यक्ष जशपाल सिंह, सचिव रविंद्र सिंह, प्रिंसिपल श्रीमती मनप्रीत कौर, सरबजीत सिंह छतवाल, सुरजीत सिंह गुलाटी सहित सिख समाज के वरिष्ठ और गणमान्य जन व अभिभावक उपस्थित रहे। 26 जनवरी / मित्तल