राष्ट्रीय
27-Jan-2026
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के साथ-साथ अब घने कोहरे ने आम जनजीवन और रेल यातायात को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में विजिबिलिटी (दृश्यता) का स्तर शून्य से 50 मीटर तक गिर जाने के कारण ट्रेनों के पहियों पर ब्रेक लग गया है। सिग्नल साफ न दिखने की वजह से सुरक्षा के लिहाज से ट्रेनों की रफ्तार बेहद कम कर दी गई है, जिससे नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार और हजरत निजामुद्दीन जैसे बड़े स्टेशनों पर यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे प्रशासन के अनुसार, यात्रियों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। कानपुर से दिल्ली और अलीगढ़ के बीच कोहरे का सबसे ज्यादा असर देखा जा रहा है, जो मुख्य रेल मार्ग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस मार्ग पर ट्रेनों की गति नियंत्रित किए जाने के कारण राजधानी, तेजस, वंदे भारत और कई सुपरफास्ट ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे की देरी से चल रही हैं। स्टेशनों पर यात्रियों को कड़ाके की ठंड के बीच घंटों अपनी ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है। कोहरे के कारण जो प्रमुख ट्रेनें देरी से चल रही हैं, उनमें रीवा-आनंद विहार सुपरफास्ट, राजेंद्र नगर-नई दिल्ली तेजस राजधानी, भुवनेश्वर-नई दिल्ली तेजस राजधानी, हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी और सियालदाह-नई दिल्ली राजधानी शामिल हैं। इसके अलावा जयनगर-आनंद विहार गरीब रथ, दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति, भुवनेश्वर-नई दिल्ली दुरंतो और भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ जैसी लंबी दूरी की गाड़ियाँ भी बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। रेलवे ने यात्रियों से विशेष अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन का शेड्यूल और लाइव स्टेटस जरूर चेक कर लें। अधिकारियों का कहना है कि जब तक कोहरे की स्थिति में सुधार नहीं होता, तब तक स्पीड रेगुलेशन जारी रहेगा। दिसंबर से शुरू हुआ यह सिलसिला फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है, जिससे रोजाना हजारों यात्री परेशान हो रहे हैं। वीरेंद्र/ईएमएस/27जनवरी2026 -----------------------------------