28-Jan-2026
...


प्रयागराज,(ईएमएस)। माघ मेला में प्रमुख स्नान पर्वों पर तो श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंच रही है, वसंत पंचमी के बाद स्नानार्थी आ रहे हैं। मेला प्रशासन का दावा है कि सोमवार को करीब एक करोड़ तो मंगलवार को 80 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान किया। प्रशासन का दावा है कि माघ मेला में अब तक करीब 20 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। अब तक के माघ मेला में ही नहीं, वर्ष 2019 के पहले के किसी भी कुंभ में भी इतने श्रद्धालु नहीं पहुंचे थे। सुबह से लेकर दिन चढ़ने और ढलने तक, गंगा, यमुना व सरस्वती के पवित्र संगम में श्रद्धालु डुबकी लगा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मंत्रोच्चार और भक्ति संगीत के बीच, यह दृश्य सनातन संस्कृति की जीवंतता को दर्शा रहा है। वसंत पंचमी के प्रमुख स्नान पर्व के बाद अचला सप्तमी और फिर रविवार व सोमवार की छुट्टी पर भारी भीड़ यहां पहुंची। श्रद्धालुओं का रेला उ़मड़ने पर मंगलवार को दिन भर डायवर्जन प्लान लागू रहा। लाल मार्ग पर तो परेड थाने के ठीक सामने चौराहे पर बैरेकेडिंग कर श्रद्धालुओं को डायवर्ट कर एरावत घाट भेजा गया। परेड के सीओ कालीचरन और इंस्पेक्टर फोर्स के साथ इस चौराहे पर भीड़ नियंत्रित करने में जुटे रहे। सिराज/ईएमएस 28जनवरी26