क्षेत्रीय
28-Jan-2026
...


बस्ती (ईएमएस)। बुधवार को मेरा युवा भारत द्वारा शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम ग्राउन्ड में दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिताआंें का पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ। मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी प्रान्तीय परिषद सदस्य जगदीश शुक्ल ने कहा कि खेल कूद जीवन का अभिन्न अंग है। उन्होने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। मेरा युवा भारत के जिला युवा अधिकारी अनुराग यादव ने बताया कि दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिताओं में खोखो, वालीवाल, बैडमिन्टन, दौड, लम्बी कूद़ आदि के बालक, बालिका वर्ग के खिलाड़ियो ने हिस्सा लिया। विजेता और उप विजेता टीमों, खिलाड़ियों को शील्ड, प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। खोखो में बहादुरपुर विकास खण्ड क्षेत्र के कोठवा भरतपुर की टीम प्रथम और बस्ती सदर द्वितीय स्थान पर रही। वालीवाल में बस्ती सदर के महरीपुर की टीम प्रथम और गौर द्वितीय स्थान पर रही। 100 मीटर बालिका वर्ग में नन्दनी प्रथम, रहनुमा द्वितीय, तैय्यबा तृतीय स्थान पर रही। बैडमिन्टन में तैय्यबा प्रथम, शिखा निषाद द्वितीय, प्रीती चौधरी तृतीय स्थान पर, लम्बी कूद बालक वर्ग मंें रामकेश प्रथम, सुल्तान द्वितीय और शिवा तृतीय स्थान पर रही। 400 मीटर बालक वर्ग में शनि प्रथम, कुलदीप द्वितीय और मोनू तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार अनेक प्रतियोगितायें सम्पन्न करायी गयी। दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने में क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी दिलीप कुमार, सहायक क्रीडाधिकारी प्रमोद जायसवाल, चन्द्रभूषण सिंह, अरूण भारती, परवेज आलम, अमरदीप पटेल, विकास कुमार, मेरा युवा भारत के शुभम पंत, ओम प्रकाश मिश्रा, मनोरमा चौधरी, मो. आरिफ, परवेज अहमद, चन्द्रभूषण सिंह, अरूण भारती आदि ने योगदान दिया। ईएमएस / 28/01/2026