खरगोन (ईएमएस)। 30 जनवरी को प्रदेश की राजधानी भोपाल में शासन स्तर पर संविदा सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल होंगे। भोपाल के न्यू दशहरा मैदान पलाश होटल के पास मुख्यमंत्री के आतिथ्य में होने वाले इस सम्मेलन को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मियों में अपनी लंबित मांगों के पूरी होने के उम्मीद जगी है। मप्र संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संगठन जिला अध्यक्ष ममता हिरवे ने बताया है कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के स्थान पर महंगाई भत्ता देने, कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा, महंगाई भत्ते में वृद्धि के साथ 1 अप्रैल से नए पेंशन नियम लागू करने की घोषणा करने की उम्मीद है। भारतीय मजदूर संघ के संरक्षण में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह भदौरिया के आह्वान पर प्रदेश के समस्त एनएचएम संविदाकर्मी इस सम्मेलन में शामिल होंगे। जिले से भी 900 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर सम्मेलन में पहुंचेंगे। ईएमएस/ नाजिम शेख/ 28 जनवरी 2026