क्षेत्रीय
28-Jan-2026
...


खरगोन (ईएमएस)। रोटरी क्लब खरगोन ने समाज के सच्चे नायकों फायर फफाइटर्स के सम्मान में विशेष सेवा प्रकल्प का आयोजन किया। क्लब से अध्यक्ष गोल्डी चावला एवं प्रोजेक्ट चेयरमैन सीए सचिन महाजन ने बताया नगर पालिका दमकल वाहन परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अग्निशमन सेवा से जुड़े कर्मवीरों को सम्मानित कर उनके अद्वितीय साहस, नि:स्वार्थ सेवा और कर्तव्यनिष्ठा को नमन किया गया। यह आयोजन न केवल हमारे समाज के सच्चे नायकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर बना, बल्कि अग्नि सुरक्षा के प्रति जन.जागरूकता फैलाने में भी महत्वपूर्ण सिद्ध हुआ। इस सेवा प्रकल्प में क्लब के सीए सचिन महाजन का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में नगर पालिका प्रभारी राजस्व अधिकारी महेश वर्मा, क्लब को-प्रोजेक्ट चेयरमैन राज मोहन चंदेल, शब्बीर हाशमी, डॉ. मधुसूदन बारचे, डॉ. शुभम महाजन, राजकुमार शर्मा, काकासिंह छाबड़ा, गौरव आर्य उपस्थित थे। ईएमएस/ नाजिम शेख/ 28 जनवरी 2026