क्षेत्रीय
28-Jan-2026
...


खरगोन (ईएमएस)। यूजीसी के नए नियमों को लेकर बुधवार को सवर्ण समाज ने सड़क पर उतरकर आक्रोश दर्ज कराया। सवर्ण समाज का आरोप है कि यह नियम समानता के नाम पर उच्च शिक्षा में विभाजन को बढ़ावा देगा। रैली के रुप में नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे सवर्ण समाजजनों ने महामहीम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन में शामिल राजू शर्मा, आनंद शर्मा, जगदीश ठक्कर, गजेंद्र सोलंकी, नवनीत महाजन आदि ने बताया 13 जनवरी को देश के कॉलेज एवं यूनिवर्सिटीस में यूजीसी कानून लागू किया गया है। यह कानून उच्च शिक्षा व्यवस्था में गहरी असमानता और भेदभाव उत्पन्न करने वाला कानून है। यह कानून अपने वर्तमान स्वरुप में एक प्रक्षीय प्रतीत होता है, जिसके कारण विशेष रुप से सवर्ण वर्ग के छात्रों का शैक्षणिक और व्यवसायिक भविष्य बाधित होने की स्थिति बन रही है। यह कानून छात्र जीवन से ही भेदभाव पैदा करेगा और देश में भाईचारे को खत्म कर देगा। ज्ञापन के माध्यम से स्वर्ण समाज नेे चेतावनी दी है कि यदि इस कानून को वापस नहीं लिया गया तो पूरे आंदोलन तेज होगा। ईएमएस/ नाजिम शेख/ 28 जनवरी 2026