श्योपुर ( ईएमएस ) | कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सेक्टर सुपरवाइजर का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान श्योपुर में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान मुख्य प्रशिक्षक श्री लल्लन प्रसाद गोंड ने शाला त्यागी बालिकाओं के सर्वे करने हेतु ऑनलाइन लिंक के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए इस पर एन्ट्री के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। सर्वे के उपरांत शाला त्यागी बालिकाओं के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों पर सत्रों का आयोजन किया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान लैंगिक परिवर्तनकारी दृष्टिकोण, बाल एवं लैंगिक हिंसा तथा उनसे जुड़े कानून, यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य, वित्तीय साक्षरता, कौशल विकास एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण पर 8 सत्र आयोजित किये गये। जन शिक्षण संस्थान से राजेश मीणा ने कौशल विकास और व्यवसायिक प्रशिक्षण पर मार्गदर्शन करते हुए जानकारी दी कि जहां भी 20 बालिकाओं का समूह होगा वहां जन शिक्षण संस्थान सिलाई, ब्यूटीपार्लर जैसे कौशल उन्नयन से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान करेगा। इस अवसर पर डीआरजी सदस्य प्रदीप मुद्गल, राजेश त्रिवेदी तथा सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती ज्योति शाक्य, श्रीमती रेखा सुमन आदि उपस्थित रहे।