क्षेत्रीय
28-Jan-2026
...


श्योपुर ( ईएमएस ) | कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन शासकीय पौधशाला परिसर श्योपुर में संपन्न हुआ। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी ने कहा कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम योजना अंतर्गत शासन द्वारा फूड इंडस्ट्रीज को बढावा देने के लिए कार्य किया जा रहा है। उद्यानिकी विभाग अंतर्गत संचालित इस योजना के तहत विभिन्न खाद्य सामग्री के प्रसंस्करण हेतु उद्योग लगाने के लिए युवाओं को 35 प्रतिशत का अनुदान भी शासन की ओर से उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पीएमएफएमई अंतर्गत खाद्य पदार्थो के प्रसंस्करण के लिए युवा अपने उद्योग स्थापित करें, जिससे अन्य लोगों को भी रोजगार उपलब्ध होगा। कृषि विज्ञान केंद्र बडौदा के प्रमुख एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. कायम सिंह द्वारा फल एवं सब्जियों के प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ तैयार करने के संबंध में जानकारी प्रदान की गई तथा कृषको को उद्यानिकी फसलों के उत्पादन हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों एवं बैंकर्स प्रतिनिधियों के द्वारा अपने-अपने विभाग की उद्योग स्थापना संबंधी जानकारी प्रदान की गई। उद्यानिकी विभाग की ओर से श्री कमलेश माली ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी द्वारा विभाग की योजनाओं का प्रस्तुतीकरण दिया गया। कार्यशाला में 105 उद्यमी एवं कृषकों ने सम्मिलित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया।