28-Jan-2026
...


- चोरी का माल छिपाने के लिये रेलवे स्टेशन के क्लॉक रूम में जमा किया भोपाल(ईएमएस)। शहर की निशातपुरा थाना पुलिस ने महिला के मकान से लाखो के जेवरात चोरी की घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान होने पर सबसे अधिक हैरानी फरियादी के परिवार वालो को हुई, क्योकिं चोरी किसी और ने नहीं महिला के घर मेहमान आये उसके नाती ने ही की थी। आरोपी ने चोरी के बाद जेवरात से भरा बैग मुख्य रेलवे स्टेशन के क्लॉक रूम में जमा कर दिया था। मौका लगने पर वह वहां से बैग निकालने के बाद फरार होने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया। पुलिस के मुताबिक राज नगर कॉलोनी निवासी संगीता मालवीय (48) ने शिकायत करते हुए बताया था, की वह और उनके पति ड्राय क्लीनर्स की शॉप चलाते हैं। बीती 23 जनवरी को इंदौर से उनका दूर के रिश्ते का नाती पुष्कर बाथरे (19) मेहमान बनकर आया था। वह अक्सर अपनी मां को लेने छिंदवाड़ा जाता है। इस बीच वह भोपाल में नानी के घर आकर रुक जाता था। बीती 25 जनवरी की सुबह संगीता मालवीय ने जब अलमारी के लॉकर में रखे जेवरात चैक किये तब पता चला कि लॉकर से सोने-चांदी के करीब दस लाख रुपए के जेवरात सहित 20 हजार की नगदी चोरी हो गई हैं। उनकी अलमारी के लॉकर में चाबी लगी रहती थी। अज्ञात चोर ने चाबी से लॉकर खोलकर जेवरात चोरी किए थे। महिला ने पुलिस को बताया कि इससे पहले 22 मार्च को जेवरात अलमारी में सही-सलामत रखे देखे थे। उसके बाद से परिवार का कोई भी सदस्य घर सूना छोड़कर बाहर नहीं गया। पुलिस जॉच में सामने आया की परिवार ने घर सूना नहीं छोड़ा और घटना के समय नाती पुष्कर घर में मौजूद था। जांच में पुलिस का शक पुष्कर बाथरे पर गया, जो कुछ दिन पहले उनके घर मेहमान बनकर आया था। जॉच के दौरान तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी रिकार्डिग और मुखबिर से पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे जिससे महिला के नाती पुष्कर बाथरे पर पुलिस का शक और गहरा गया। पुलिस ने उसे हिरात में लेकर सख्ती से पूछताछ की तब आरोपी पुष्कर बाथरे ने चोरी की वारदात को अंजाम देना कुबूल कर लिया। उसने बताया कि अलमारी में लाखों जेवरात देखकर उसके मन में लालच आ गया था। जेवरात चोरी कर उसे अपने बैग में रखे और बैग रेलवे स्टेशन के क्लॉक रूम में रखकर वापस आ गया। इसके दो दिन बाद वह भोपाल से रवाना होने वाला था। खुलासा होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 10 लाख के सोने-चांदी के जेवरात और 20 हजार की नकदी बरामद कर ली हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जुनेद / 28 जनवरी