- सरेराह दिनदहाड़े तीन आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम भोपाल(ईएमएस)। शहर के एमपी नगर थाना इलाके में रोड कांट्रैक्टर पर दिनदहाड़े पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जलाने के प्रयास की सनसनीखेज घटना सामने आई है। आरोपियो ने वारदात को विशाल मेगामार्ट के सामने अंजाम दिया घटना में तीन आरोपियो के नाम सामने आए हैं, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रातीबड़ स्थित नीलबड़ के नजदीक एवीआई रेसीडेंसी में रहने वाले दिनेश सिंह पिता चंद्रिंका सिंह (30) सड़क बनाने का ठेका लेते हैं। 27 जनवरी को वह अपने दोस्त अमित लोंगरे और अजय यादव के साथ बाइक से जिला अदालत में किसी काम से आए थे। यहां से दोपहर के समय दिनेश सिंह और उनके दोनों दोस्त जायका चिकन शॉप पर पहुंचे। उसी समय आरोपी नरेंद्र अहिरवार उर्फ भोले, हिमांशु पाटील और अजय राठौर एक ही मोटर साइकिल पर वहॉ आ धमके। यहां दिनेश सिंह से तीनों आरोपी गाली-गलौज करते हुए विवाद करने लगे। दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया तो उन्हें डंडा मारकर घायल कर दिया। इसके बाद नरेंद्र अहिरवार और हिमांशु पाटील ने पेट्रोल निकालकर उस पर उड़ेल दिया। यह देखकर आसपास मौजूद लोगो ने बीच बचाव किया और दिनेश सिंह को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया। आरोपी उसे धमकी देकर फरार हो गए थे। शिकायत मिलने पर पुलिस ने 27 जनवरी को मामला कायम कर लिया। शुरुआती जॉच में सामने आया की दिनेश सिंह का घटना वाले दिन सुबह करीब 10 बजे नया बसेरा में नरेंद्र अहिरवार की दुकान पर हिमांशु पाटील के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। उसी बात का बदला लेने के लिए आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर पेट्रोल उड़ेला है। पुलिस ने बताया की गिरफ्तार आरोपियो में शामिल नरेंद्र अहिरवार उर्फ भोले पिता मदनलाल (32) निवासी नया बसेरा कोटरा सुल्तानाबाद कमला नगर ऑटो चालक है, उसके खिलाफ थाना कमला नगर और एम पी नगर में तीन अपराधिक प्रकरण दर्ज है। वहीं दूसरा आरोपी हिमांशु पाटिल पिता तीर्थराज पाटिल (23) राहुल नगर मेनीट रोड कमला नगर फिलहाल कोई काम नहीं करता है, उसके खिलाफ थाना कमला नगर, रातीबड़ और थाना एमपी नगर में पॉच मामले दर्ज है। तीसरा आरोपी अजय राठौर पिता राजेंद्र राठौर (22) भी राजीव नगर कोटरा सुल्तानाबाद का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जुनेद / 28 जनवरी