- एम्स हॉस्पिटल के अंदर महिला कर्मचारी से लूट का पुलिस ने किया खुलासा - पॉच सौ सीसीटीवी खंगालने पर मिला सुराग, नर्सिंग का छात्र है आरोपी युवक - लिफ्ट में घुसकर दिया वारदात को अंजाम भोपाल(ईएमएस)। बागसेवनिया थाना पुलिस ने इलाके में स्थित एम्स जैसे हाई-सिक्योरिटी स्वास्थ्य संस्थान में अस्पताल परिसर की लिफ्ट में चैन लूट की वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मेडिकल छात्र है, पूछताछ में सामने आया है की उसने अपनी गर्लफ्रेंड पर ख़र्चा करने के साथ ही गाड़ी, मोबाइल और मेट्रो सिटी लाइफस्टाइल के शौक पूरा करने के लिये वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी ने लूटा गया मंगलसूत्र रायसेन में रहने वाले अपने दोस्त को दे दिया था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर मंगलसूत्र बरामद कर लिया है। - यह था मामला जानकारी के अनुसार वर्षा सोनी स्त्री रोग विभाग में अटेंडर के पद पर पदस्थ हैं। 25 जनवरी को शाम के समय ड्यूटी के दौरान ब्लड बैंक के पीछे स्थित लिफ्ट से वह अकेली आ रही थीं। उनके लिफ्ट में जाने के बाद आखरी समय में मास्क और कैप पहने एक युवक ने लिफ्ट के बंद दरवाजे को हाथ लगाकर रोका और वह भी अंदर चला गया। अदंर जाने के बाद आरोपी वर्षा से बात करते हुए उनसे नेत्र रोग विभाग का फ्लोर पूछने लगा। जब लिफ्ट तीसरे फ्लोर पर पहुंची तब तो युवक पहले बाहर निकला। इसके बाद तेजी से पलटा और महिला के गले से मंगलसूत्र छीनने की कोशिश की। तुरंत ही संभली वर्षा ने उसका विरोध किया, लेकिन युवक उनका मंगलसूत्र छीनकर उन्हें धक्का देते हुए सीढ़ियों की ओर भाग गया। इस दौरान महिला की मोतियों की माला टूटकर मौके पर गिर गई। बताया गया है कि घटना के समय लिफ्ट एरिया में एक भी सुरक्षा कर्मी मौजूद नहीं था। बाद में गार्ड को इसकी जानकारी लगी जिसके बाद मामला की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। बाद में महिला ने बागसेवनिया थाने में लिखित शिकायत की। - 6 टीमो ने खंगाले 500 सीसीटीवी तब मिला सुराग अज्ञात आरोपी की पहचान जुटाने के लिये आधा दर्जन पुलिस टीमो ने एम्स परिसर सहित अस्पताल के लिये आने वाले रास्तो पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। इसके साथ ही टीमो ने लिफ्ट के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान जुटाने के लिये घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल गया। काफी कोशिशो के बाद पुलिस ने फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान सुनील मीणा पिता रामेश्वर मीणा (25) निवासी ग्राम नयागांव पोस्ट- ननवता थाना मोटपुर जिला बारा राजस्थान के रुप में करते हुए उसे कटारा हिल्स थाना इलाके के लहारपुर से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया की मंगलसूत्र को उसने अपने साथी पुष्पराज सोनी पिता गोपाल सोनी निवासी जयश्री अपार्टमेंट, मंडीदीप के पास रखवाया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर पुष्पराज से मंगलसूत्र जप्त कर लिया। - नर्सिंग का छात्र है आरोपी, उधारी चुकाने, गर्लफ्रेंड पर खर्चा करने के लिये की थी लूट पुलिस सूत्रो के मुताबिक मुख्य आरोपी सुनील मीणा यहॉ रहते हुए एक निजी कॉलेज से नर्सिंग की पढ़ाई कर रहा है, और सेंकड ईयर का छात्र है। पूछताछ में उसने बताया की अपनी गर्लफ्रेंड पर ख़र्चा करने के साथ ही गाड़ी, मोबाइल और मेट्रो सिटी लाइफस्टाइल के शौक पूरा करने और दोस्तो की उधारी चुकाने के लिये उसने वारदात को अंजाम दिया था। जुनेद / 28 जनवरी