:: तेजस रवि और ईहा जोशी ने दर्ज किए बड़े उलटफेर; तनुष को अंतिम आठ में पहुँचने के लिए करना पड़ा संघर्ष :: इंदौर (ईएमएस)। मध्यप्रदेश टेनिस एसोसिएशन द्वारा आयोजित एवं यलो डायमंड द्वारा प्रायोजित इंटरनेशनल वर्ल्ड टेनिस टूर जूनियर आईटीएफ जे-60 (ग्रेड-4) टेनिस चैंपियनशिप के मुख्य दौर में बुधवार को रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। भारत के तविश पाहवा, तनुष घिलदयाल, देव पटेल, आदित्य मोर ने बालक तथा कनाडा की कैरोलिन हार्मंस, ग्रेट ब्रिटेन की डेविस कापानिक, अमेरिका की तन्वी पांडे, भारत की स्निग्धा कांता ने उम्दा खेल दिखाते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं छठीं वरीयता प्राप्त ओम पटेल को प्री- क्वार्टर फाइनल में भारत के तेजस रवि के हाथों उलटफेर का सामना करना पड़ा। म.प्र. की इंसियाह महूवाला का बालिका एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल में सफर थम गया। इन्दौर टेनिस क्लब में खेली जा रही इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय टेनिस स्पर्धा के बालक एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में शीर्ष वरीयता प्राप्त भारत के तविश पाहवा ने भारत के ही मनन अग्रवाल को थोड़े संघर्ष के बाद दो सेटों में 6-4, 7-6 से पराजित किया। पहला सेट जीतने के बाद दूसरे सेट में मनन ने जोरदार संघर्ष किया और सेट को टाईब्रेक तक ले गए, लेकिन तविश ने अपनी अनुभव और सुझबूझ से सेट को बचाकर मैच भी जीत लिया। वहीं दूसरी वरीयता प्राप्त भारत के ही तनुष घिलदयाल को जीत के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल में अहान मिश्रा को तीन सेटों में 6-3, 4-6, 6-2 से पराजित कर अंतिम आठ में जगह बनाई। तनुष ने पहला सेट जीत कर अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन वे दूसरे सेट में लय खो बैठे, लेकिन तीसरे सेट में उन्होंने जोरदार वापसी करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। तीसरी वरीयता प्राप्त भारत के देव विपुल पटेल आसानी से क्वार्टर फाइनल में पहुंचे। प्री-क्वार्टर फाइनल में उन्होंने शिवतेज श्रीफुले को 6-1, 6-3 से, चौथी वरीयता प्राप्त आदित्य मोर ने भारत के ही प्रांशुल उबोवेजा को 6-4, 3-6, 7-6 से, पांचवीं वरीयता प्राप्त प्रकाश सारन ने अमेरिका के नियांथ बद्रीनारायणन को 6-2, 4-6, 6-2 से तथा रनवीर सिंह ने क्वालीफायर सक्षम भंसाली को 7-6, 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं भारत के तेजस रवी ने प्री-क्वार्टर फाइनल में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए छठीं वरीयता प्राप्त ओम पटेल को तीन सेटों के कड़े संघर्ष में 7-5, 3-6, 6-3 से हराकर बड़ा उलटफेर किया। बालिका वर्ग में म.प्र. की इंसियाह महूवाला का सफर प्री-क्वार्टर फाइनल में ही थम गया। भारत की अराध्या मीना ने इंसियाह को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वहीं बालिका एकल के अन्य प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में कनाड़ा की कैरोलिन हार्मंस ने भारत की तनुश्री मेनेनी को बेहद आसानी से 6-1, 6-0 से पराजित किया। वहीं दूसरी वरीयता प्राप्त ग्रेट ब्रिटेन की डेविस कापानिक को जीत के लिए पसीना बनाना पड़ा। उन्होंने भारत की अनाया जैन को दो सेटों में 6-2, 7-6(5) से मात दी। दूसरे सेट में ग्रेट ब्रिटेन की खिलाड़ी को जीत के लिए टाईब्रेक तक संघर्ष करना पड़ा। वहीं तीसरी वरीयता प्राप्त भारत की स्निग्धा कांता ने हरिथा श्री को 6-4, 6-1 से, अमेरिका की आठवीं वरीयता प्राप्त तन्वी पांडे ने भारत की श्रव्या सौंदर्या को 6-2, 6-0 से, पांचवीं वरीयता प्राप्त अहान ने रिद्धी को 6-2, 6-3 से पराजित किया। वहीं भारत की इहा जोशी ने छठीं वरीयता प्राप्त ऐंजल पटेल को हराकर उलटफेर किया और स्पर्धा से बाहर कर दिया। ईहा ने यह मुकाबला तीन सेटों के मैराथन मुकाबले में 4-6, 6-1, 7-5 से जीता। पहला सेट हारने के बाद ईहा ने जोरदार वापसी की और आखिरी दोनों सेट जीत कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। :: दीया-हरिथा, प्रकाश-तविश सेमीफाइनल में पहुंचे :: एकल के साथ युगल वर्ग के भी मुकाबले खेले जा रहे है। बालक युगल के क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त तविश पाहवा व प्रकाश सारन ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अद्वैत तिवारी व शशांक साई प्रसाद को 6-0, 6-1 से, दूसरी वरीयता प्राप्त आदित्य मोर व देव विपुल पटेल ने स्थानीय खिलाड़ी कनिष्क खथुरिया व शरण सोमासी को एक रोचक मुकाबले में 7-6(5), 7-6(4) से पराजित किया। कनिष्क और शरण ने दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को कड़ा संघर्ष कराया और दोनों सेट टाइब्रेक तक ले गए, लेकिन वहां वे गतलियां कर बैठे, जिसके कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा। तीसरी वरीयता प्राप्त मनन अग्रवाल व ओम पटेल की जोड़ी ने भारत के ही अहान शेट्टी व अयान शेट्टी को 6-3, 6-4 से तथा चैथी वरीयता प्राप्त आरव चावला व ओम वर्मा ने भारत के ही श्रीतेज श्रीफुले व रणवीर सिंह को 6-2, 6-4 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई। ::युवतियों में शीर्ष जोड़ियों का क्लीन स्वीप :: बालिका युगल के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में शीर्ष वरीयता प्राप्त भारत की स्निग्धा कांता व ग्रेट ब्रिटेन की डेविस कापानिक की जोड़ी ने धमाकेदार अंदाज में खेलते हुए भारत की धानवी कांजीथांडा व तनुश्री मेनेनी को 6-0, 6-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। दूसरी वरीयता प्राप्त दीया चौधरी व हरिथा श्री ने मारिया पटेल व तनिशा भटनागर को आसानी से 6-0, 6-1 से तथा चैथी वरीयता प्राप्त भारत की तेजस्वी मेनेनी व अमेरिका की तन्वी पांडे ने भारत की सारा फेंगेस व पूर्वी पटवा को 6-0, 6-1 से हराक सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में तीसरी वरीयता प्राप्त ऐंजल पटेल व श्रीनिती चौधरी ने अहान व स्थानिय खिलाड़ी इंसियाह महूवाला को रोचक मुकाबले में 3-6, 7-6(1) व सुपर टाईब्रेक में 10-7 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। प्रकाश/28 जनवरी 2025