इंदौर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में आयोजित खेलो एम.पी. यूथ गेम्स की टेबल टेनिस स्पर्धा में खिलाड़ियों का दबदबा बरकरार है। स्थानीय अभय प्रशाल में आयोजित इस प्रतियोगिता में कटनी के अमोल द्विवेदी और अलीराजपुर की दक्षा रावत ने संघर्षपूर्ण जीत के साथ अगले दौर में प्रवेश किया, वहीं रतलाम की अनिका सिंह, धार की देवकन्या अराधी और बालाघाट के विवान ने अपने विरोधियों को एकतरफा शिकस्त देकर अपनी दावेदारी मजबूत की। मध्य प्रदेश टेबल टेनिस संगठन के सहयोग से हो रही इस स्पर्धा के अंडर-19 आयु वर्ग में प्रदेश भर के पैडलर्स अपनी तकनीक और चपलता का प्रदर्शन कर रहे हैं। बालिका एकल वर्ग में अलीराजपुर की दक्षा रावत और रीवा की अदिति गुप्ता के बीच हुआ मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें दक्षा ने 3-2 से बाजी मारी। इसी वर्ग में रतलाम की अनिका सिंह ने सतना की अभिलाषा कुशवाहा को, धार की देवकन्या अराधी ने सिंगरौली की अनन्या गौतम को और शहडोल की सुविधा यादव ने खंडवा की अनुष्का मालगया को 3-0 के सीधे सेटों में पराजित किया। इसके अलावा भोपाल की खुशी बघेल ने नरसिंहपुर की मानसी मीणा को, छतरपुर की मेहर तिवारी ने पन्ना की सिद्धांगना सिंह को और भोपाल की जया परमार ने अलीराजपुर की हिमानी राठौर को 3-0 से हराकर अगले चक्र में अपनी जगह सुरक्षित की। बालक एकल वर्ग में कटनी के अमोल द्विवेदी ने नरसिंहपुर के पार्थ पांडे को और भोपाल के प्रज्ञान ने झाबुआ के नितिन हटीला को पाँच सेटों तक चले कड़े मुकाबलों में 3-2 से पराजित किया। अन्य मैचों में बालाघाट के विवान ने सिंगरौली के रंजीत बैस को, जबलपुर के धैर्य खत्री ने धार के नैम प्रजापत को, शहडोल के आर्या मांझी ने खरगोन के शिवराज कनोजे को और रतलाम के अविश मनसुखानी ने धार के रितेश राठौर को 3-0 से मात दी। साथ ही जबलपुर के अविनाश मोहनानी ने बड़वानी के यशराज को, अलीराजपुर के अभय सिंह गौतम ने मंडला के योगेंद्र मरावी को, सागर के निहित नामदेव ने धार के सुमित सोलंकी को और सतना के रौनक बसंतानी ने बड़वानी के अनुराज को 3-0 से पराजित कर वर्चस्व कायम किया। युगल स्पर्धाओं में भी खिलाड़ियों के बीच बेहतरीन तालमेल का नजारा दिखा। बालक युगल में अलीराजपुर के विनिध्य व अभय, सतना के मितार्थ व अच्युत, उज्जैन के आरव व सागर, रतलाम के अनय व अनमोल, रीवा के शहबाज व आर्यन तथा छिंदवाड़ा के सौम्यन व सुमेंद्र की जोड़ियों ने 3-0 से जीत दर्ज की। बालिका युगल में सिवनी की पायल व दिशा, मंदसौर की लव्या व कृषिका, सिंगरौली की साक्षी व अर्चना, रतलाम की दर्शिता व अनिका, भोपाल की भव्याश्री व जया तथा शिवपुरी की तनवी व रिद्धिमा की जोड़ियों ने भी 3-0 के समान अंतर से विजय प्राप्त कर प्रतियोगिता के अगले दौर का टिकट पक्का किया। प्रकाश/28 जनवरी 2025