खेल
28-Jan-2026
...


:: टेबल टेनिस में विनय जोशी बने चैंपियन; अस्वस्थ होने के बावजूद इंदौर के धर्मेश ने खेला सेमीफाइनल :: इंदौर/लोनावला (ईएमएस)। लोनावला (महाराष्ट्र) के बीजेके स्पोर्ट्स सेंटर खेल बाडा में आयोजित बैडमिंटन इंडिया टेक्निकल ऑफिशियल्स एसोसिएशन (बिटोआ) के वार्षिक अधिवेशन में खेल स्पर्धाओं का रोमांच देखने को मिला। बैडमिंटन युगल वर्ग में महाराष्ट्र के शशांक कुलकर्णी और नीरज गुप्ता की जोड़ी ने खिताबी जीत दर्ज की, जबकि टेबल टेनिस में भी महाराष्ट्र के विनय जोशी विजेता रहे। :: रोमांचक रहे मुकाबले :: बैडमिंटन युगल फाइनल में शशांक और नीरज ने प्रदीप सावंत और सचिन भारती को सीधे सेटों में 15-11, 15-9 से हराकर खिताब अपने नाम किया। इससे पहले सेमीफाइनल में इस चैंपियन जोड़ी ने मध्य प्रदेश के धर्मेश यशलहा और असम के मिहिर रतजन्कर की जोड़ी को 15-8, 15-11 से पराजित किया था। गौरतलब है कि डिहाइड्रेशन के कारण अस्वस्थ होने के बावजूद इंदौर के धर्मेश यशलहा ने खेल भावना का परिचय देते हुए सेमीफाइनल मैच खेला। धर्मेश और मिहिर ने क्वार्टर फाइनल में उदय साने और संदीप चौधरी की जोड़ी को संघर्षपूर्ण मुकाबले में मात दी थी। :: अन्य स्पर्धाओं के परिणाम :: टेबल टेनिस : फाइनल में महाराष्ट्र के विनय जोशी ने दिल्ली के राजीव मेहता को हराकर स्वर्ण जीता। राजीव मेहता ने सेमीफाइनल में झारखंड के शंभू शरण सहाय को पराजित किया था। बैडमिंटन एकल : एकल प्लेट श्रेणी के फाइनल में मिहिर रतजन्कर (असम) ने संदीप चौधरी को हराकर खिताब जीता। वहीं, एलिट वर्ग में शैलेश कुलकर्णी और सचिन भारती को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। :: कार्यकारिणी की बैठक संपन्न :: अधिवेशन के दौरान बिटोआ की कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष राजीव मेहता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सचिव उदय साने (महाराष्ट्र), वरिष्ठ उपाध्यक्ष शंभू शरण सहाय (झारखंड), उपाध्यक्ष धर्मेश यशलहा (मप्र) और गौरव खन्ना (उप्र) सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे, जिसमें एसोसिएशन की भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की गई। प्रकाश/28 जनवरी 2025