भोपाल(ईएमएस)। शहर के भारत माता चौराहा स्थित एक बिल्डिंग की चौथी मजिंल पर अचानक आग लगने से सनसनी फैल गई। बुधवार शाम साढ़े चार बजे लगी आग की सूचना मिलते ही तीन फायर स्टेशनो से पहुचीं दमकलो ने काफी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पा लिया। आग से बिल्डिंग में हड़कंप मच गया और लोग इमारत के फ्लेट्स से भागकर बाहर सड़क पर आ गए। राहत वाली बात यह रही की हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। जानकारी के अनुसार भारत माता चौराहे के पास आवासयी बिल्डिंग है, इसके तीन मंजिल पर फ्लेट्स हैं। वहीं, चौथे पर स्टोर नुमा कमरा बना है। इस कमरे में कूलर, फर्नीचर जैसा घरेलू सामान रखा रहता था। इसी कमरे में शाम के समय अचाकन आग लग गई। लकड़ी का सामान होने के कारण आग तेजी से फैल गई जिसकी लपटें काफी ऊपर तक उठती नजर आई। आग का धुआं करी दो किलोमीटर दूर से भी दिखाई दे रहा था। आग लगने की सूचना तुरंत ही फायर ब्रिगेड को दी गई। खबर मिलते ही माता मंदिर, पुल बोगदा और फतेहगढ़ फायर स्टेशन से दमकलें मौके पर पहुंची। जिसके बाद चौथे फ्लोर पर लगी आग पर काबू में पाया। फायर फाइटरो ने ऊपर तक पाइप ले जाकर आग पर काबू पाया। जुनेद / 28 जनवरी