उल्हासनगर, (ईएमएस)। वॉचमैन के साथ गाली गलोच करने वाले दो भाईयों को समझना एक शख्स को भारी पड़ गया और इस बात से गुस्साए दोनों भाईयों ने उनके साथ अभद्रता की। प्राप्त खबर के अनुसार उल्हासनगर के कैंप तीन, फर्नीचर मार्केट, यूनियन बैंक के पास रहने वाले विर लालचंद गिदवानी (47) ने अपनी ही इमारत में रहने वाले कैलास मनोहरलाल दुसेजा तथा विशाल मनोहरलाल दुसेजा के खिलाफ मारपीट व गाली गलोच की शिकायत मध्यवर्ती पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उनकी इमारत का वॉचमैन उत्तम गवली ने जोमेटो कंपनी के डिलेवरी बॉय को पार्सल देने के लिए नहीं जाने दिया। इसी बात से गुस्साए कैलास मनोहरलाल दुसेजा वॉचमैन उत्तम गवली के साथ गाली गलोच कर रहा था। तब वो उसे समझने गए इस बात से गुस्साए कैलास ने उनके साथ गाली गलोच की और उनका हाथ जोड़ से मरोर दिया जिससे वे घायल हो गए। वहीं विशाल ने उनके साथ गाली गलोच की। बहरहाल मामले की जाँच सहायक पुलिस निरीक्षक सुजीत मुंढे कर रहे हैं। संतोष झा- २८ जनवरी/२०२६/ईएमएस