भोपाल(ईएमएस)। दिनांक 27.01.26 को रोजनामचा सान्हा 50/2026 पर दर्ज पीएमएलसी सूचना पर तथा फरियादी माजिद पिता स्व. साबिर खान उम्र 55 साल निवासी म.नं. 20 गली नं. 03 अहमद कालोनी ऐशबाग भोपाल ने बाताया की अपने घर के पास इलेक्ट्रिक की दुकान है । आज रात्रि 9 बजे में दुकान पर था कि तभी मुझे चिल्ला चोट की आवाज सुनाई दी तो में वहां पहुंचा तो देखा मेरे लडके फईम के साथ साजिद, अनस मारपीट कर रहे थे और बोल रहे थे आटो वहीं खडा होगा कि तभी सोहराब और साकिब भी आ गये और मेरे साथ मारपीट करने लगे तभी अनस और सोहराब ने छुरी निकालकर मेरे लडके फईम पर जान लेने की नियत से उसे छुरी से मारना शुरू कर दिया और मुझे साजिद और साकिब पकड लिया तभी फरजान बीच बचाव करने लगा तो साजिद ने उसे भी छुरी मारी जो उसके हाथ में चोट लगी और खून आने लगा मेरे बेटे फईम को कान के पास चेहरे में ठुड्डी में पुट्ठो पर पीठ में छुरी की चोट लगने से खूब खून बहने लगा । इमरजेंसी वार्ड हमीदिया अस्पताल भोपाल मे ईलाज चल रहा है। पीडित को छुरी से गंभीर चोट आने से अप.क्र. 29/26 धारा 109, 115(2),118(A), 3(5) BNS का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। पुलिस कार्यवाहीः- सूचना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों तत्काल कार्यवाही करनें के निर्देश दिये तथा तत्काल ही अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-1 श्रीमती रश्मि अग्रवाल दुबे के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमती बिट्टू शर्मा जहाँगीरावाद संभाग भोपाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार पवॉर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर आरोपियो की धडपकड हेतु टीम को लगाया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए छुरी से हत्या के प्रयास करने वाले आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु तत्काल मौके पर जाकर पतारसी कर आरोपियो की घैरा बंदी कर आरोपी साजिद अली पिता असगर अली उम्र 55 वर्ष नि म.न. 24 ग.न. 3 अहमद अली कालोनी ऐशबाग , अनस खान पिता अनीस उम्र 20 साल निवासी झुग्गी न 99 अर्जुन नगर मेदा मिल के पास एम.पी.नगर भोपाल व शाहाब अली उर्फ सोहराब अली उर्फ भैया पिता असगर अली उम्र 36 साल निवासी म.न. 24 ग.न. 3 अहमद अली कालोनी ऐशबाग एवं साकिब खान पिता शमीम खान उम्र 28 साल निवासी अनीस भाई का मकान ग.न. 3अहमद अली कालोनी ऐशबाग भोपाल की तत्काल गिरफ्तारी कर आरोपी साजिद व अनस एवं साहब से छुरी जप्त कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। धर पकड में शामिल पुलिस टीम- निरीक्षक संदीप कुमार पवॉर ,उनि प्रदीप गुर्जर, प्र.आर.2863 राजकुमार ,प्रआर 1527 तनवीर खान, आर 4736 कुशल, आर 4104 रिंकेश की सराहनीय भूमिका रही। गिरफ्तार आरोपीः- 1-साजिद अली पिता असगर अली उम्र 55 वर्ष नि म.न. 24 ग.न. 3 अहमद अली कालोनी ऐशबाग 2-अनस खान पिता अनीस उम्र 20 साल निवासी झुग्गी न 99 अर्जुन नगर मेदा मिल के पास एम.पी.नगर भोपाल 3-शाहाब अली उर्फ सोहराब अली उर्फ भैया पिता असगर अली उम्र 36 साल निवासी म.न. 24 ग.न. 3 अहमद अली कालोनी ऐशबाग 4- साकिब खान पिता शमीम खान उम्र 28 साल निवासी अनीस भाई का मकान ग.न. 3अहमद अली कालोनी ऐशबाग भोपाल जप्तिः- तीन लोहे की धारदार छुरी जुनैद / हरि / 28 जनवरी, 2026