बालाघाट (ईएमएस). प्रधानमंत्री एक्सीलेंस शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट के वनस्पतिशास्त्र विभाग के चार मेधावी विद्यार्थियों का चयन मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग, इंदौर द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक परीक्षा में हुआ है। चयनित विद्यार्थियों में डॉ. योगेश बिसेन, डॉ. हरिशंकर यादव, धनीराम मेरावी और तिलोतमा घोरमारे शामिल हैं। इस उल्लेखनीय सफलता के पीछे चयनित विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, लगन, अनुशासन एवं दृढ़ निश्चय के साथ-साथ वनस्पतिशास्त्र विभाग के शिक्षकों का सतत मार्गदर्शन, गहन विषयगत ज्ञान, शोधपरक दृष्टिकोण तथा परीक्षा उन्मुख रणनीति की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। विद्यार्थियों की यह उपलब्धि न केवल विभाग बल्कि संपूर्ण महाविद्यालय एवं जिले के लिए गौरव का विषय है तथा आने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध होगी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार मराठे ने सभी नवनियुक्त सहायक प्राध्यापकों को उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए वनस्पतिशास्त्र विभाग के सभी प्राध्यापकों के प्रयासों की सराहना की। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी वनस्पतिशास्त्र विभाग के कई विद्यार्थी जैसे डॉ. प्रवीण कौशले, डॉ. अरविंद वासनिक, डॉ. भूपेंद्र ब्रम्हे, डॉ. प्रतिमा बिसेन, डॉ. लखनलाल राउत, डॉ. दौलतराम ग्वालवंशी एवं डॉ. गिरीश शिव मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में चयनित होकर विभिन्न महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। भानेश साकुरे / 28 जनवरी 2026