बारामती, (ईएमएस)। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की बुधवार सुबह एक विमान हादसे में आकस्मिक मौत के बाद, आज बारामती में उनके अंतिम संस्कार में देश भर से कई गणमान्य लोगों के आने की उम्मीद है। स्थिति की गंभीरता और हवाई सुरक्षा की ज़रूरत को देखते हुए, महाराष्ट्र सरकार के एक अर्जेंट रिक्वेस्ट के बाद भारतीय वायु सेना ने बारामती एयरपोर्ट का कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया है। पुणे के लोहेगांव एयर फ़ोर्स स्टेशन से एयर ट्रैफिक कंट्रोल एक्सपर्ट्स की एक स्पेशल टीम को तुरंत बारामती भेजा गया है। यह टीम अपने साथ ज़रूरी टेक्निकल उपकरण और कम्युनिकेशन सिस्टम लेकर आई है और बारामती एयरपोर्ट पर इमरजेंसी एयर ट्रैफिक कंट्रोल सेवाएं एक्टिवेट कर दी हैं। चूंकि बारामती में कोई परमानेंट रडार या मॉडर्न एटीसी नहीं है, इसलिए एयर फ़ोर्स ने विमानों की आवाजाही को कंट्रोल करने के लिए अपना मोबाइल सिस्टम लगाया है। विमानों और ग्राउंड कंट्रोल रूम के बीच सीधा कम्युनिकेशन स्थापित करने के लिए स्पेशल फ़्रीक्वेंसी उपकरण एक्टिवेट किए गए हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कई अन्य मुख्यमंत्री विमान या हेलीकॉप्टर से बारामती पहुंचेंगे। उनकी सुरक्षित लैंडिंग की ज़िम्मेदारी अब पूरी तरह से एयर फ़ोर्स पर है। बताया जा रहा है कि यह एयर फ़ोर्स टीम स्थानीय प्रशासन और नागरिक उड्डयन विभाग के साथ तालमेल बिठाकर काम कर रही है। बारामती एयरपोर्ट इलाके को अब एक मिलिट्री बेस की तरह सुरक्षित कर दिया गया है, और एयर फ़ोर्स हर गतिविधि पर कड़ी नज़र रख रही है। जतिन/संतोष झा- २८ जनवरी/२०२६/ईएमएस