मुंबई (ईएमएस)। गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज फिल्म ‘बॉर्डर 2’ दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। इस फिल्म के लगभग शो फुल चल रहे हैं। फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर ली है। फिल्म के रिलीज़ से पहले जब इसका पहला गाना और ट्रेलर आया था, तब अभिनेता वरुण धवन की मुस्कान को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया था। लेकिन अब फिल्म के सक्सेस और दर्शकों की तारीफ के बाद, मेकर्स ने भी उन ट्रोलर्स को जवाब दिया है। टी-सीरीज़ के प्रमुख भूषण कुमार ने कहा कि कई वायरल मीम्स में वरुण से कहा गया था “सॉरी बोल”, लेकिन अब वह रिलैक्स हैं और अपनी सफलता का आनंद ले रहे हैं। भूषण कुमार ने बताया, “जो लोग वरुण के लिए पहले खराब बातें बोल रहे थे, वही अब उनके काम की तारीफ कर रहे हैं।” फिल्म के डायरेक्टर अनुराग सिंह ने भी ट्रोलिंग पर प्रतिक्रिया दी और इसे व्यक्तिगत हमला बताया। उन्होंने कहा, “जब तक आपने फिल्म नहीं देखी, आप किसी को जज नहीं कर सकते। वरुण के साथ जो हुआ वह पर्सनल था। काफी नेगेटिविटी थी, शायद यही बिकती है। लोगों ने उनकी मुस्कान को देखकर बोला कि वह बॉर्डर की भावनाओं को खराब कर रहे हैं। यह काफी टॉक्सिक था।” अनुराग ने आगे बताया कि इस तरह की ट्रोलिंग से कलाकारों की मानसिक स्थिति पर भी असर पड़ता है। उन्होंने कहा, “अगर किसी की मंशा किसी को मेंटली नुकसान पहुंचाने की है, तो यह गलत है। आपकी बातें उनकी पर्सनैलिटी पर असर डालती हैं। वे डिप्रेशन में जा सकते हैं और उन्हें बुरा लगता है। हमें नहीं पता कि इसका उनके परिवार या उनके इकोसिस्टम पर क्या असर पड़ेगा।” वरुण खुद इस ट्रोलिंग के बारे में पहले ही कह चुके थे कि वह अपने काम से जवाब देंगे। अब फिल्म की सफलता और दर्शकों की तारीफ ने उनकी बात सही साबित कर दी है। उनके काम ने ही उन सभी आलोचकों को जवाब दे दिया है, और वरुण अब न केवल खुश हैं बल्कि अपने परफॉर्मेंस की तारीफ भी एन्जॉय कर रहे हैं। सुदामा/ईएमएस 29 जनवरी 2026