मनोरंजन
29-Jan-2026
...


मुंबई (ईएमएस)। वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने अपने रीलिज के पहले ही दिन दर्शकों का ध्यान खींचा। फिल्म को दर्शकों की खूब सराहना मिल रही है। फिल्म की कहानी, भावनात्मक दृश्यों और एक्शन सीक्वेंस ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया है। अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह, सोनम बाजवा, मेधा राणा और आन्या सिंह जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की अभिनेत्री मोना सिंह ने इंस्टाग्राम पर फैंस का धन्यवाद करते हुए टीम के साथ कुछ तस्वीरें साझा कीं। तस्वीरों में पूरा कलाकार दल खुश और एकजुट नजर आया। मोना ने पोस्ट में लिखा, “आपके प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। बॉर्डर 2 अब आपके नजदीकी सिनेमाघरों में चल रही है।” इस पोस्ट के जरिए उन्होंने फैंस के प्रति आभार व्यक्त किया और फिल्म के प्रति उत्साह दिखाया। पहले ही दिन से फिल्म को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है और गणतंत्र दिवस वीकेंड में इसकी सफलता और बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके अलावा, फिल्म देखने के बाद फिल्म जगत के कई दिग्गजों ने भी इसकी सराहना की। अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शानदार ओपनिंग के लिए पूरी टीम, भूषण कुमार और टी-सीरीज को ढेरों बधाइयां। मेरी दुआ है कि आने वाले दिनों में यह फिल्म और बड़ी सफलता हासिल करे। फिल्म देखने का बेसब्री से इंतजार है। जय हिंद।” फिल्म में वही भावनात्मक और एक्शन एलिमेंट हैं जो 1997 में रिलीज़ हुई पहली फिल्म ‘बॉर्डर’ में थे। कहानी, गाने और डायलॉग पुराने दौर की याद दिलाते हैं, जिससे दर्शकों को क्लासिक फिल्म की झलक महसूस होती है। सुदामा/ईएमएस 29 जनवरी 2026