राज्य
29-Jan-2026
...


* 25 आईएएस I और 5 आईपीएस अधिकारियो को बनाया गया चुनाव पर्यवेक्षक * 5 और 6 फरवरी को नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी विशेष प्रशिक्षण शिविर कोरबा (ईएमएस) भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी विधानसभा चुनावों और उपचुनावों को ध्यान में रखते हुए राज्य के 25 आईएएस और 5 आईपीएस अधिकारियों को केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया है। इन अधिकारियों के लिए 5 और 6 फरवरी को नई दिल्ली में विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जाएंगे। निर्वाचन आयोग द्वारा असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पुदुचेरी में होने वाले विधानसभा चुनावों एवं उपचुनावों के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षकों की ब्रीफिंग मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट, प्लॉट नंबर-1, सेक्टर-13, द्वारका, नई दिल्ली में आयोजित होगा। चुनाव आयोग द्वारा दी गयी अधिकृत जानकारी के अनुसार यह ब्रीफिंग मीटिंग तीन बैचों में आयोजित की जाएगी। आयोग ने सभी अधिकारियों को अपने निर्धारित बैच के अनुसार तय समय और स्थान पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि बिना वैध कारण अनुपस्थित रहने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा सकती है। * नियुक्त आईएएस अधिकारी इस हेतु नियुक्त आईएएस अधिकारी अंतर्गत ऋतु सैन, परदेशी सिद्धार्थ कोमल, नीलम नामदेव एक्का, एस. प्रकाश, भुवनेश यादव, आर. भारती दासन, अंकित आनंद, मोहम्मद कैसर अब्दुलहक, शम्मी आबिदी, हिम शिखर गुप्ता, शिखा राजपूत तिवारी, राजेश सिंह राणा, अवनीश कुमार शरण, धर्मेश कुमार साहू, पदम सिंह एल्मा, रमेश कुमार शर्मा, सारांश मित्तर, रेमेज्यूस एक्का, संजीव कुमार झा, तारण प्रकाश सिन्हा, पुष्पेंद्र कुमार मीना, रजत बंसल, जगदीश सोनकर, विनीत नंदनवार और रितुराज रघुवंशी आदि शामिल हैं। * नियुक्त आईपीएस अधिकारी इस हेतु नियुक्त आईपीएस अधिकारी डॉ. आनंद छाबड़ा, रतन लाल डांगी, अजय कुमार यादव, अंकित कुमार गर्ग और बद्री नारायण मीना हैं। चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि पर्यवेक्षकों की भूमिका स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने में अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। 29 जनवरी / मित्तल