व्यापार
29-Jan-2026
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में टीवीएस आईक्यूब ने एक बड़ा मील का पत्थर पार कर लिया है। कंपनी यह पहला फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर अब तक 8 लाख यूनिट्स की बिक्री के ऐतिहासिक आंकड़े तक पहुंच चुका है। लॉन्च के पहले 52 महीनों में टीवीएस आईक्यूब ने 3 लाख यूनिट्स की बिक्री पूरी की। इसके बाद अगली 5 लाख यूनिट्स महज 20 महीनों में बिक गईं, जबकि सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि 7 लाख से 8 लाख यूनिट्स का सफर सिर्फ 3 महीनों (अक्टूबर–दिसंबर 2025) में पूरा हुआ। यह तेजी आईक्यूब की लोकप्रियता और बढ़ती मांग को दर्शाती है। एसआईएएम के डेटा के अनुसार, जनवरी 2020 से दिसंबर 2025 तक टीवीएस आईक्यूब की कुल 8,24,181 यूनिट्स की होलसेल हुई है। दिसंबर 2025 में अकेले 35,177 यूनिट्स फैक्ट्री से डिस्पैच की गईं, यह लगातार चौथा महीना था जब मासिक डिस्पैच 30,000 यूनिट्स से अधिक रही। अक्टूबर–दिसंबर 2025 की तिमाही में कुल 1,05,357 यूनिट्स बिकीं, जो सालाना आधार पर 41 फीसदी वायओवाय ग्रोथ को दर्शाती है। बढ़ती मांग को देखते हुए एफवाय2026 में आईक्यूब पहली बार 3 लाख यूनिट्स की होलसेल पार करने की उम्मीद है। वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों (अप्रैल–दिसंबर 2025) में ही कंपनी ने 2,53,130 यूनिट्स डिस्पैच की हैं, जो सालाना आधार पर 28फीसदी की बढ़त है। एफवाय2025 में टीवीएस मोटर ने कुल 18.13 लाख स्कूटर्स बेचे, जिनमें आईक्यूब की हिस्सेदारी 15फीसदी रही। जनवरी 2020 से जनवरी 2026 तक भारत में 7,65,350 आईक्यूब बिक चुके हैं, जबकि बजाज चेतक की बिक्री इसी अवधि में 5,85,447 यूनिट्स रही। सीवाय 2025 आईक्यूब के लिए अब तक का सबसे बेहतरीन साल रहा, जब इसकी 2,99,137 यूनिट्स रिटेल हुईं। आईक्यूब की मजबूत बिक्री के चलते टीवीएस का स्कूटर मार्केट शेयर अप्रैल–दिसंबर 2025 में बढ़कर 29फीसदी हो गया, जो अब तक का सबसे ऊंचा रिकॉर्ड है। रिटेल बिक्री में भी आईक्यूब ने बाज़ार में अपनी पकड़ दिखाई। सुदामा/ईएमएस 29 जनवरी 2026