व्यापार
29-Jan-2026
...


- अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 5,500 डॉलर और चांदी 120 डॉलर के नजदीक नई दिल्ली (ईएमएस)। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में गुरुवार को सोने और चांदी के वायदा भाव में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। दोनों कीमती धातुओं ने नए रिकॉर्ड कायम करते हुए ऑल टाइम हाई स्तर छू लिए। घरेलू बाजार में सोना 1.71 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया है, जबकि चांदी चार लाख रुपये प्रति किलो के ऐतिहासिक स्तर पर कारोबार कर रही है। एमसीएक्स पर सोने का बेंचमार्क फरवरी वायदा कॉन्ट्रेक्ट 3,967 रुपये की तेजी के साथ 1,69,882 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला, जबकि इसका पिछला बंद भाव 1,65,915 रुपये था। कारोबार के दौरान सोने में तेज उछाल देखने को मिला और यह 8,563 रुपये की मजबूती के साथ 1,75,655 रुपये के स्तर पर कारोबार करता दिखा। दिन के दौरान सोने ने 1,76,990 रुपये का सर्वोच्च स्तर छूकर नया रिकॉर्ड बना लिया, जबकि इसका निचला स्तर 1,68,000 रुपये रहा। चांदी के वायदा भाव में भी जोरदार तेजी दर्ज की गई। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रेक्ट 8,542 रुपये की बढ़त के साथ 3,99,000 रुपये प्रति किलो पर खुला। पिछले सत्र में इसका बंद भाव 3,85,366 रुपये था। इस समय चांदी 19,245 रुपये की तेजी के साथ 4,04,611 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रही थी। दिन के दौरान इसने 4,07,456 रुपये प्रति किलो का अब तक का सर्वोच्च स्तर छू लिया, जबकि निचला स्तर 3,95,001 रुपये रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना-चांदी रिकॉर्ड तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। कॉमेक्स पर सोना पहली बार 5,500 डॉलर प्रति औंस के पार निकल गया। यह 5,415.70 डॉलर पर खुला और कारोबार के दौरान 5,584.30 डॉलर के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया। वहीं चांदी भी मजबूत रही और 119.51 डॉलर प्रति औंस के नए उच्च स्तर को छू लिया। सतीश मोरे/29जनवरी ---