व्यापार
29-Jan-2026
...


- सेंसेक्स 250 अंक गिरकर खुला, निफ्टी 25300 के नीचे मुंबई (ईएमएस)। एशियाई बाजारों से मिले सुस्त संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ खुले। गुरुवार को संसद में पेश होने वाले इकनॉमिक सर्वे 2025–26 से पहले निवेशक सतर्क नजर आए, जिसका सीधा असर शुरुआती कारोबार में देखने को मिला। इसके अलावा विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार बिकवाली, बजट से पहले पोजिशन एडजस्टमेंट और कमजोर वैश्विक संकेतों ने भी बाजार की धारणा को दबाव में रखा। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स लगभग सपाट शुरुआत करते हुए 82,368 अंक पर खुला, लेकिन शुरुआती मिनटों में ही फिसल गया। सुबह शुरुआत के बाद सेंसेक्स 254 अंक की गिरावट के साथ 82,090.12 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 25,345 अंक पर खुलने के बाद 25,300 के स्तर से नीचे आ गया। इस समय निफ्टी 60.55 अंक की कमजोरी के साथ 25,282 पर ट्रेड करता दिखा। वैश्विक मोर्चे पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने चेयरमैन जेरोम पॉवेल के नेतृत्व में ब्याज दरों को 3.5 से 3.75 प्रतिशत के दायरे में यथावत रखा। भविष्य में दरों में कटौती को लेकर कोई स्पष्ट संकेत न मिलने से एशियाई बाजारों में दबाव बना रहा। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.46 फीसदी गिरा, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.58 फीसदी कमजोर रहा और ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 इंडेक्स 0.8 फीसदी फिसल गया। वहीं अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को लगभग सपाट बंद हुए। चिप शेयरों में हल्की तेजी के चलते नैस्डैक में मामूली बढ़त दर्ज की गई। एसएंडपी 500 इंडेक्स 6,978.03 पर लगभग स्थिर रहा, नैस्डैक कंपोजिट 0.17 फीसदी चढ़कर 23,857.45 पर बंद हुआ, जबकि डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज भी 49,015.60 के स्तर पर बिना खास बदलाव के बंद हुआ। सतीश मोरे/29जनवरी ---