राज्य
29-Jan-2026


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली में अगले तीन घंटों तक मध्यम कोहरे की संभावना है, जिससे यातायात, रेल और हवाई सेवाओं पर असर पड़ सकता है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। वाहन चालकों को धीमी गति से चलने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने को कहा गया है। यात्रियों को यात्रा से पहले अपडेट जांचने और स्वास्थ्य संबंधी सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है। मौसम विभाग ने यह जानकारी 29 जनवरी सुबह 5:30 बजे जारी जिला स्तरीय नाउकास्ट में दी है, जिसकी वैधता सुबह 8:30 बजे तक है आईएमडी के मुताबिक, फिलहाल किसी तरह की गंभीर चेतावनी जारी नहीं की गई है, लेकिन विभाग ने लोगों से सचेत और तैयार रहने की अपील की है। कोहरे के कारण दृश्यता घट सकती है, जिससे सड़क यातायात, रेल सेवाओं और हवाई उड़ानों पर असर पड़ने की आशंका है। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/29/ जनवरी /2026