राज्य
29-Jan-2026


गांधीनगर (ईएमएस)| भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद वीरों की स्मृति में हर वर्ष 30 जनवरी को “शहीद दिवस” मनाया जाता है। इस वर्ष शुक्रवार, 30 जनवरी 2026 को शहीद दिवस के अवसर पर सुबह 11.00 बजे दो मिनट का मौन रखकर देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने पूरे राज्य में यथासंभव दो मिनट तक कार्यकलापों और वाहन यातायात को रोकने की अपील की है। जिन स्थानों पर सायरन या सेना की तोप की व्यवस्था है, वहां सुबह 10:59 से 11:00 बजे तक सायरन बजाया जाएगा या तोप दागी जाएगी, जिसके बाद दो मिनट का मौन रखा जाएगा। सायरन बंद होते ही सभी कार्यस्थलों पर उपस्थित लोग अपने-अपने स्थान पर खड़े होकर शांतिपूर्वक मौन धारण करेंगे। सड़कों पर चल रहे वाहन भी जहां संभव हो, वहां दो मिनट के लिए रोके जाएंगे। मौन समाप्त होने के पश्चात 11:02 से 11:03 बजे तक पुनः सायरन बजेगा, जिसके बाद सामान्य कार्य प्रारंभ किए जाएंगे। जहां सायरन या अन्य संकेत की व्यवस्था नहीं है, वहां संबंधित अधिकारियों द्वारा सुबह 11 बजे दो मिनट का मौन रखने की सूचना दी जाएगी। राज्य सरकार ने नागरिकों से इस गौरवपूर्ण अवसर को गरिमा के साथ मनाने में सहयोग देने का अनुरोध किया है। इसके अतिरिक्त केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार शहीद दिवस के महत्व को समझाने और इसे प्रभावी रूप से मनाने हेतु राज्य की सभी शैक्षणिक संस्थाओं, बोर्डों, निगमों आदि में देश की स्वतंत्रता से जुड़े भाषण, संवाद और विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रसारण माध्यमों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम में शहीदों की भूमिका और राष्ट्रीय एकता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम, फिल्में एवं वृत्तचित्र प्रस्तुत किए जाएंगे। साथ ही राज्य के विभिन्न व्यापारिक और औद्योगिक संगठनों से भी सम्मानपूर्वक शहीद दिवस मनाने का आह्वान किया गया है। सतीश/29 जनवरी