राज्य
29-Jan-2026


नई दिल्ली (ईएमएस)। बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी में बदमाशों ने मोहित नामक युवक की चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। शुरुआती जांच में यह आपसी रंजिश का मामला प्रतीत होता है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह मंगोलपुरी में एक सप्ताह के भीतर हुई दूसरी हत्या है मंगोलपुरी में एक सप्ताह में हत्या की यह दूसरी वारदात है। बीते बुधवार को एक युवक को छह बदमाशों ने दौड़ा-दौड़ाकर एक दर्जन से अधिक बार चाकू मारे थे, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/29/ जनवरी /2026