रायपुर(ईएमएस)। नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण (NRDA) ने सेक्टर 27 के नवागांव में अवैध अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों का तीव्र विरोध देखने को मिल रहा है। NRDA की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची है, जहां तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिसमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। NRDA ने नवागांव क्षेत्र में अवैध कब्जे वाली संरचनाओं (घरों, दुकानों आदि) को हटाने का अभियान चलाया है। टीम ने बुलडोजर और अन्य उपकरणों के साथ पहुंचकर अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू की। स्थानीय लोगों का दावा है कि कई मकान वर्षों से बने हुए हैं और कुछ में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने घर भी शामिल हैं, जिन्हें अब अतिक्रमण बताकर तोड़ा जा रहा है। इससे प्रभावित परिवारों में भारी रोष है। केवल स्थानीय निवासी ही नहीं, बल्कि जनप्रतिनिधि भी इस कार्रवाई का खुलकर विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों ने सड़कों पर उतरकर विरोध जताया, धरने दिए और नारेबाजी की। आसपास के गांवों (जैसे खपरी, नवागांव) से भी लोग जुड़े हैं, जहां पहले भी NRDA के नोटिस पर महिलाएं धरने पर बैठ चुकी हैं। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। NRDA का कहना है कि नवा रायपुर अटल नगर को विश्वस्तरीय स्मार्ट सिटी बनाने के लिए अवैध अतिक्रमण हटाना अनिवार्य है। यह क्षेत्र विकास योजनाओं के तहत आता है, और अतिक्रमण हटाने से शहर की सुंदरता और बुनियादी ढांचे का विकास सुनिश्चित होगा। प्रभावित ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें पहले से सूचित नहीं किया गया, और कई परिवार बेघर होने की कगार पर हैं। वे वैकल्पिक व्यवस्था, मुआवजा या पुनर्वास की मांग कर रहे हैं। विरोध इतना तेज है कि कार्रवाई में देरी हो रही है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)29 जनवरी 2026