कांकेर(ईएमएस)। अग्नि शिखा महिला क्लस्टर संगठन के तत्वावधान में पशुपालन से संबंधित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण जनपद पंचायत सीईओ सुरेंद्र बंजारे एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की परियोजना प्रबंधक (बीपीएम) नंदनी दीवान के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि शासन द्वारा राज्य के अधिकांश ग्रामों में पशुपालकों को प्राथमिक सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से ग्राम स्तर पर पशु सखियों की नियुक्ति की गई है। पशु सखियां पशुपालन विभाग के साथ समन्वय कर पशुओं के टीकाकरण, विभिन्न बीमारियों से बचाव और पशुपालकों को जागरूक करने का महत्वपूर्ण कार्य करती हैं। इन्हीं कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए समय-समय पर इस तरह के प्रशिक्षण आयोजित किए जाते हैं। शिविर में पशु चिकित्सक डॉ. राहुल ठाकुर ने पशुपालन से जुड़ी उपयोगी जानकारी साझा की। उन्होंने कृषकों एवं ग्रामीणों को पशुपालन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। साथ ही पशुओं के बेहतर स्वास्थ्य और उत्पादन बढ़ाने के उपायों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। वहीं पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी प्रकाश ठाकुर एवं सुंदर दास कुलदीप ने पशु पोषण, संतुलित आहार तथा पशुओं में होने वाली मौसमी और संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए आवश्यक टीकाकरण के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समय पर टीकाकरण और उचित देखभाल से पशु रोगों की रोकथाम संभव है