क्षेत्रीय
जबलपुर (ईएमएस)। केंट थानांतर्गत कल सड़क हादसे में घायल किशोर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। केंट पुलिस ने बताया कि कजरवारा गोराबाजार निवासी विकास चौधरी गत 25 जनवरी को टीआई क्रासिंग के पास सड़क हादसे में घायल हो गया था। जिसे इलाज के लिए मेडीकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान विकास की मौत हो गई।