क्षेत्रीय
29-Jan-2026
...


-2026 के आयोजन में हुआ एलुमनाई पोर्टल का लाइव लोकार्पण इन्दौर (ईएमएस) प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान, सेंट अर्नोल्ड्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विजयनगर ने ऐतिहासिक ग्रैंड एलुमनाई मीटअप 2026 का भव्य आयोजन किया। एक दशक के दीर्घ अंतराल के पश्चात आयोजित इस गरिमामय समारोह में वर्ष 2004 से लेकर 2026 तक के विभिन्न सत्रों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के पूर्व प्राचार्य, फादर कैजेटन डीमेलो उपस्थित रहे। उनके लिए यह भव्य आयोजन विशेष रूप से एक अत्यंत मार्मिक एवं ऐतिहासिक अनुभव सिद्ध हुआ। अपने पढ़ाए हुए शिष्यों को वर्षों पश्चात पुनः एक मंच पर एकत्रित देख वे भाव-विभोर हो उठे। इस अवसर पर संस्था के भूतपूर्व शिक्षकगणों की उपस्थिति ने वातावरण को और अधिक स्मरणीय बना दिया। साथ ही, तकनीक के माध्यम से सैकड़ों प्रवासी छात्रों ने इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा। समारोह का मुख्य आकर्षण एलुमनाई पोर्टल का प्रत्यक्ष लोकार्पण रहा, जिसे प्राचार्य फादर पायस सिरियाक, फादर कैजेटन डीमेलो एवं विद्यालय प्रबंधन के कर-कमलों द्वारा संपन्न किया गया। इस अवसर पर सेंट अर्नोल्ड्स एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद नायर के नेतृत्व में नवगठित एलुमनाई समिति का परिचय कराया गया। ज्ञात हो कि यह एलुमनाई संघ बंधुत्व, सम्मान, शौर्य, सत्यनिष्ठा, समावेशिता, उत्कृष्टता, उत्तरदायित्व, सेवाभाव एवं निरंतरता जैसे उदात्त जीवन मूल्यों पर आधारित है। कार्यक्रम के बौद्धिक सत्र में, मध्य प्रदेश पुलिस के अधिकारी एवं वर्ष 2007 बैच के पूर्व छात्र चंद्रकांत पटेल ने साइबर सुरक्षा जैसे समसामयिक एवं गंभीर विषय पर अपना सारगर्भित उद्बोधन दिया। कृतज्ञता ज्ञापन के क्रम में, सभा में उपस्थित समस्त भूतपूर्व शिक्षकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, उन दानवीर पूर्व छात्रों का भी विशेष अभिनंदन किया गया, जिन्होंने परोपकार हेतु प्रारंभिक सहयोग राशि प्रदान कर संघ के लिए आर्थिक आधारशिला रखी। फादर पायस सिरियाक, एस.वी.डी. एवं विद्यालय प्रबंधन के समस्त सदस्य संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे। संस्था ने यह संकल्प दोहराया है कि भविष्य में भी पूर्व छात्रों के लिए नेटवर्किंग कार्यक्रम, परोपकार एवं छात्रों व पेशेवरों के लिए कौशल विकास की पहलों को निरंतर आयोजित करने हेतु वे कटिबद्ध हैं। आनंद पुरोहित/ 29 जनवरी 2026